सतना में बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

सतना में बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

minor-raped-in-satna
सतना (मध्यप्रदेश), दो जुलाई, सतना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर उचेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ एक युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उचेहरा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया, ‘‘मासूम बच्ची के साथ कल रात दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी महेंद्र सिंह गौड को गिरफ्तार किया गया है। कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़ित मासूम के घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है और पारिवारिक रिश्ते भी हैं। शर्मा ने बताया कि आरोपी महेन्द्र कल रात करीब नौ बजे बच्ची के घर आया था। उसके घर आने के बाद बच्ची का पिता किसी काम से घर से बाहर चला गया। उन्होंने कहा कि इसी बीच आरोपी महेन्द्र बच्ची को लेकर पास के एक गांव में चला गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर अपने घर चला गया। शर्मा ने बताया कि जब बच्ची का पिता वापस अपने घर लौटा तो उसकी बेटी और महेंद्र घर पर नहीं थे। उसने गांव वालों को पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पीड़ित बच्ची का पिता ग्रामीणों के साथ महेंद्र के घर पहुंचा, जहां पर उससे पूछताछ की गई। काफी देर बाद उसने बच्ची के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि इसके बाद रात करीब 11 बजे आरोपी को लेकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और वहां पर बच्ची को घायल अवस्था में पाया। बाद में ग्रामीण घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: