दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 07 जुलाई, आनंदपुर स्थित एमआरएसएम महाविद्यालय में पूर्व विधान पार्षद एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के अलावे स्थानीय लोग भी मौजूद थे. मौका था स्वच्छता का समाजशास्त्र विषय के पठन-पाठन हेतु गुजरात के राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के बाद वे दरभंगा लौटे थे. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सिंडीकेट सदस्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने अपने संबोधन में प्रो. चौधरी के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि मिथिला के विकास में श्री चौधरी के योगदान के कारण ही गुजरात के राज्यपाल ने उन्हें गोल्ड मेडल दिया है. इस अवसर पर प्रो. चौधरी ने स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने के लिए पद्मभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक के कार्यों की प्रशंसा की और रॉल मॉडल बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गुणानंद चौधरी ने की. इस अवसर पर परमानंद झा, राम विनोद चौधरी और शिक्षक नेता डॉ. गुणानंद झा ने भी समारोह को संबोधित किया.
शनिवार, 7 जुलाई 2018
दरभंगा : विधान पार्षद बिनोद चौधरी का हुआ सम्मान
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें