नई दिल्ली, 6 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की मोदी सरकार की घोषणा भयानक रक्तस्राव पर पट्टी बांधने जैसा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी में वृद्धि पर केंद्र सरकार को 15,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि कर्नाटक सरकार ने किसानों का 34,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मार्केटिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि कर्नाटक सरकार ने काम किया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा एमएसपी में भारी वृद्धि से 12 करोड़ किसानों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है, जोकि भयानक रक्तस्राव पर पट्टी बांधने सरीखा है। इस एमएसपी वृद्धि को कर्नाटक के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए जो हमने कम किसानों का 34,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। यह मार्केटिंग बनाम काम है।" राहुल गांधी ने यह बात कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस गठबंधन सरकार द्वारा राज्य के विपदाग्रस्त किसानों को राहत प्रदान करते हुए 34,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बाद कही है। मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों को फसल वर्ष 2018-19 की 14 खरीफ फसलों के लिए उनकी लागत पर 50 फीसदी प्रतिफल प्रदान करते हुए एमएसपी की घोषणा की है।
शनिवार, 7 जुलाई 2018
मोदी सरकार का एमएसपी भयानक रक्तस्राव पर पट्टी : राहुल गाँधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें