नयी दिल्ली, 21 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर विशेष दर्जे के मुद्दे पर पलटने और अपने राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध तेदेपा द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के कल संसद में गिर जाने के बाद आज भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि नायडू ने तेलुगु लोगों के बीच एकता एवं भाईचारे को बड़ा नुकसान पहुंचाया है जो कल अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सांसदों की दलीलों से जाहिर होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अपने भाषण में विशेष दर्जे के मुद्दे पर नायडू के रुख में बदलाव का उल्लेख किया। राव ने पत्रकारों से कहा,‘‘आप एक रुख अपनाते हैं और उसे बेझिझक उसे बदल देते हैं। यदि आप पलटने वाले मुख्यमंत्री नहीं कहलाना चाहते हैं तो क्या आप ढुल-मुल मुख्यमंत्री कहलाना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि नायडू ने विशेष दर्जे के स्थान पर विशेष सहायता पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को धन्यवाद देते हुए आंध्रप्रदेश विधानपरिषद से पारित कराया था। उन्होंने कहा कि नायडू ने पत्र में कहा था कि उनके राज्य को विशेष सहायता पैकेज के तहत पांच साल की अवधि के दौरान 16,447 करोड़ रुपये मिलेंगे लेकिन अब आप पलट गये हैं और शायद ऐसा आपने राज्य में राजनीतिक विरोधियों से लड़ने के लिए किया हो। तेदेपा इस साल भाजपा नीत राजग सरकार से अलग हो गयी थी। राव ने कल अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी के भाषण के दौरान तेदेपा सांसदों के आचरण की निंदा की।
रविवार, 22 जुलाई 2018
नायडू विशेष दर्जे के विषय पर पलट गये : भाजपा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें