मध्य प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है : अजय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

मध्य प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है : अजय सिंह

no-law-in-madhya-pradesh-ajay-singh
भोपाल, 25 जुलाई, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है और बदमाश तथा माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण हासिल है। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाने में पदस्थ एसआई देवचंद्र नागले की बदमाशों द्वारा किए गए हमले में मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर गुंडों, बदमाशों और माफियाओं तथा घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे इनमें कानून का खौफ समाप्त हो गया है। सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में निगरानी शुदा बदमाश को पकड़ने और अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा की सजा पुलिसकर्मी देवचंद्र नागले को मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर बदमाशों का करारा तमाचा है। पिछले 15 साल में भाजपा सरकार आम लोगों विशेषकर, किसान, महिलाओं, दलित, आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है, वहीं अब पुलिस तंत्र जिन पर सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व है वे भी सुरक्षित नहीं रहे तो आम जनता की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है।’’ उन्होंने कहा कि यह हालात इसलिए बने क्योंकि भाजपा सरकार में पिछले 15 साल में गुंडों, बदमाशों, माफियाओं और घोटालेबाजों को संरक्षण मिला है। तंत्र का खौफ इन लोगों में खत्म हो गया है, यही कारण है कि इस तरह की घटनाओं को अपराधी बिना खौफ अंजाम दे रहे हैं। सिंह ने नागले को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए उनके परिजनों को दस लाख रूपये देने और परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी देने की मांग की है। छिंदवाड़ा से नौ दफा सांसद रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने इस घटना को दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने गयी थी और पुलिस पर ही हमला कर पुलिसकर्मी की जान ले ली गयी। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के आज क्या हालत है और यहां वर्दी की इज्जत ही सुरक्षित नहीं है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: