बिहार : पल्ली परिषद के सदस्यों का गिरजाघर में स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जुलाई 2018

बिहार : पल्ली परिषद के सदस्यों का गिरजाघर में स्वागत

  • बेतिया पल्ली परिषद के पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और सचिव का चुनाव 22 जुलाई को कुल 23 पार्षदों में 9 महिलाएं भी मनोनीत 

pali-member-welcome-betiya
बेतिया. अभी जहां पर ईसाई लोग रहते हैं उक्त क्षेत्र को बेतिया पल्ली कहते हैं. बेतिया पल्ली में पल्ली पुरोहित रहते हैं. इस समय प्रधान पल्ली फादर सुशील साह हैं. कुर्जी पटना से आने के बाद कई दिनों से पल्ली परिषद संगठित करने की प्रक्रिया शुरू किये थे. इस प्रक्रिया के तहत नामांकन करने के लिए अपील कर रहे थे, मगर कोई लोग आगे नहीं आ रहे थे.अंतत: कुछ लोग नामांकन दाखिल किये.नामांकन दाखिल करने की तिथि व नामांकन वापस लेने की तिथि खत्म होने पर  उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया.वहीं संत विंसेंट डी पौल सोसायटी, बेतिया पैरिश यूथ और महिला संघ के अध्यक्षों को मनोनीत किया गया. सभी पार्षदों का नाम है जोसेफ माइकल, मेल्विन डेविड ,तारा क्लेमेंट, वाइलेट जैकब,शिशिर राज,सौरव मैथ्यू, बेनेदिक्ट अंथौनी, स्टेला दीपक, जेनिफर अगस्टीन, प्रकाश अगस्टीन,प्रभा फ्रेंकी,  मिसेज मेरियन,रिचर्ड फ्रांसिस,विजय अंथौनी,सिस्टर रीना (सेक्रेट हार्ट),जेरोम, अंथौनी सिरिल, धीरज पौल,जेम्स माइकल,अनिल डिक्रुस,आलबर्ट वाल्टर,प्रकाश टेगौर और फादर सुशील साह.

कोई टिप्पणी नहीं: