आजादी के 70 साल बाद भी गांव में नहीं बनी सड़क
हरलाखी/मधुबनी (आर्यावर्त) हरलाखी प्रखंड के फुलहर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव में वर्षों से बदहाल पीएम ग्राम सड़क की दुर्दशा से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में अपने अपने घरों से निकल कर गांव के चौराहे पर एकजुट हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी भी किया। लोगों ने सांसद व विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय फुलहर गिरिजा स्थान में सांसद ने गांव की सड़क बनवाने का वादा ग्रामीणों से किया था। लेकिन अब वे यहां झांकने भी नहीं आते हैं। लोगों का आरोप है कि विधायक से सड़क की समस्या बताने पर वे लोगों को कहते हैं कि मेरे पास समय नहीं है। आक्रोशित लोगों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय पलटू ठाकुर, लक्ष्मी यादव, दिनेश साह व अरुण झा ने बताया कि आस पास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली उक्त पीएम सड़क आजादी के बाद से अबतक बदहाल है। सड़क के बड़े बड़े गड्ढ़ों में बाइक व गाड़ियां फंस जाती है। सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीण गांव के बीमार लोगों को इलाज के लिए सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाते हैं। जिससे लोग परेशान हैं। यहां के विधायक व सांसद लोगों की परेशानी समझने की भी कोशिश नहीं करते हैं। बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय से उमगांव बाजार चौक तक की सड़क 20 वर्षों से जर्जर होने के कारण आए दिन बच्चें, महिलाएं व स्कूली छात्राएं गिरकर घायल हो जाती है। लोगों का कहना है कि सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में जलजमाव से भारी परेशानी बनी हुई है। समस्या के निदान के लिए प्रशासनिक व विभागीय पहल भी नहीं हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें