लखनऊ, 25 जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि वर्तमान सरकार शासन-प्रशासन के बीच अच्छा संवाद स्थापित करने में सफल रही है जिसके परिणामस्वरूप आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। योगी ने आरक्षी प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस बल के 33 हजार 337 नये रिक्रूट आरक्षीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बेहतर मौहाल के कारण ही बड़े पैमाने पर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं, जिससे आने वाले समय में काफी लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि समय के साथ अपराध की प्रकृति में परिवर्तन आया है इसलिए पुलिस बल को जन सामान्य के हितों, मीडिया खासतौर से सोशल मीडिया के प्रति और अधिक सचेत तथा संवेदनशील होने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराध सहित अपराधियों के आधुनिक तौर-तरीकों के प्रति भी जागरूक रहना होगा। पुलिस की कार्यप्रणाली और व्यवहार से ही उसकी छवि स्थापित होती है। जनता की जरूरतों और समस्याओं से परिचित होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकता है।
बुधवार, 25 जुलाई 2018
आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढा : योगी आदित्यनाथ
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें