
अब एक नजर नगर निगम बेगूसराय के सड़कों पर यदि हम डालें तो एक दिन की बारिश का नतीजा यह है कि समाहरणालय मार्ग पानी से लबालब हो गया,दूसरी तरफ एस पी ऑफिस के परिसर और एस पी ऑफिस का ही उत्तरी भाग के कार्यालयों के कमरे में भी जल जमाव हो जाना अपने आप में एक उपलब्धि माना जाएगा।इतना ही नहीं वर्तमान महापौर बेगूसराय के चतुर्थ महापौर हैं जिनसे पूर्व भी तीन महापौर अपना कार्यकालों में क्या किये और वर्तमान महापौर क्या कर रहे हैं ये सारी बातों का जायजा आप इन कुछ तस्वीरों से ले सकते हैं।बेगूसराय को नगर निगम के लिये संघर्षरत हमारे सांसद महोदय डॉ•भोला सिंह जी ने तो बेगूसराय को नगर निगम में तब्दील तो कर दिया मगर यह किस तरह से बेगूसराय नगर निगम बना रहे इसका रुपरेखा तो तैयार किये नहीं और बेगूसराय नगर निगम बनाकर बैठ गए।आगे क्या होगा इस नगर का वो तो अब इस चुनाव के बात ही पता चलेगा तबतक के लिये जनता इस त्रासदी को झेलने के लिये तैयार रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें