राहुल ने नफरत की राजनीति समाप्त करने मोदी को गले लगाया : गहलोत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

राहुल ने नफरत की राजनीति समाप्त करने मोदी को गले लगाया : गहलोत

rahul-ends-hatred-politics-gahlot
नई दिल्ली, 21 जुलाई, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने का बचाव किया और कहा कि यह सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए था। उन्होंने कहा, "मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान कई नेताओं को गले लगाया है। क्या वह अनिच्छा से गले लगाया गया था।" गहलोत ने मोदी के राहुल द्वारा जबरदस्ती गले लगने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "भाजपा मोदी द्वारा अन्य देशों के नेताओं को गले लगाने के बारे में क्या कहेगी?" गहलोत ने यह भी कहा कि राहुल ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनावपूर्ण माहौल के बावजूद अपने भाषण में प्यार और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "नफरत की राजनीति की वजह से देश में हिंसा, नफरत और अस्थिरता की स्थिति है। मुझे लगता है कि लोग इसे समझ रहे हैं और भविष्य में, लोग इसका जवाब देंगे। राजस्थान के अलवर जिले में संदिग्ध गौरक्षकों द्वारा एक 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या पर गहलोत ने कहा, "क्यों किसी अन्य सरकार के शासन में लिंचिंग की घटनाएं नहीं होतीं। यह क्यों भाजपा शासित राज्यों में होता है।"

कोई टिप्पणी नहीं: