चेहरा बचाने की कवायद है आर्थिक अपराधी विधेयक : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

चेहरा बचाने की कवायद है आर्थिक अपराधी विधेयक : कांग्रेस

save-face-its-agendaa-congress
नई दिल्ली, 25 जुलाई, भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के कैरीबियाई द्वीप एंटीगुआ में होने की खबर मिलने के एक दिन बाद कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जल्दबाजी में आर्थिक अपराधी भगोड़ा विधेयक संसद में ला रही है, जो चेहरा बचाने की कवायद है। कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन से मिलने के तीन महीने बाद मेहुल चोकसी को एंटीगुआ का पासपोर्ट मिला।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राउन से इसी साल अप्रैल में लंदन में राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक के अवसर पर मिले थे। राज्यसभा सदस्य ने कहा, "नीरव मोदी (पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी में आरोपी दूसरा भगोड़ा आभूषण कारोबारी) यानी छोटा मोदी दुनिया का सैर कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी का 'हमारे मेहुल भाई' यानी चोकसी को एंटीगुआ को पासपोर्ट मिलता है। नीरव मोदी चीन, बेल्जियम, यूके, अमेरिका, यूएई और हांगकांग का चक्कर लगाते हैं।" गौड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियां आज तक इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने में विफल रही हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: