दुमका : श्रावणी मेला 28 जुलाई से प्रारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

दुमका : श्रावणी मेला 28 जुलाई से प्रारंभ

संकल्प का कोई विकल्प नहीं: डीसी मुकेश कुमार 
sawan-mela-from-28-july-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला 2018 को लेकर बासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला के निमित्त  प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व  पुलिस पदाधिकारियों के साथ दुमका डीसी मुकेश कुमार  पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल नेे संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी - अपनी बातें रखी।  इस अवसर पर डीसी  मुकेश कुमार ने दंडाधिकारियों पु पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेला को और भी वृहद करने का कार्य किया है। मेला को सफल बनाने के लिए ही हम सब आज यहां एकत्रित हुए है। श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और इन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराना ही हमारी सफलता है। श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें, उन्हें हर जरूरी सुविधा मिले, यही हमारा और राज्य सरकार का संकल्प है। जिसका  कोई   विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला को सफल बनाने के लिए पूर्व वर्ष की तुलना में कई नए प्रयोग भी किए गए हैं लेकिन हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना होगा। टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है। श्रद्धालु यहां आने के उपरांत कैसा संदेश लेकर अपने घर को जाते हैं, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी व्यवस्था, हमारा बर्ताव ही राज्य की बेहतर छवि लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेगा। हम सभी को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। पूरे मेला की प्रतिष्ठा हम सभी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से सहजता के साथ बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि जब तक आपके कर्तव्य स्थल पर आपके सहयोगी ना पहुंचे, अपने स्थान को किसी कीमत पर ना छोड़ें। विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। अन्य दिनों में भी सतर्क रहें क्योंकि यह संख्या कब बढ़ जाए इसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पहली बार माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन बासुकीनाथ धाम में हो रहा है, इसे ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है। कोई भी अधिकारी 30 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहेंगे । सोशल मीडिया से अपना कनेक्शन रखें। वाटसएप पर जुड़े। सभी गतिविधियों से अवगत रहें, कई बार छोटी-छोटी समस्या बड़ी समस्या का रुप ले लेती है और स्थिति पूरी तरह विपरीत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर छोटी समस्याओं को तुरंत निष्पादित करें ताकि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ही ना हो । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर रहे अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर अनुपस्थित पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में एक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है। सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर श्रद्धालु अर्घा सिस्टम से जलार्पण करेंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने  सभी से कहा कि अगर कोई समस्या आपको दिखाई देती हो तो संबंधित विभाग को सूचित करें। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिये। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने भी सभी को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: