नयी दिल्ली , दो जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने आज न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में इस्तेमाल हो चुके परमाणु विकरण ईंधन के सुरक्षित भंडारण का प्रबंध करने के लिए अप्रैल 2022 तक का समय दिया। न्यायालय ने इस काम के लिये पहले एनपीसीआईएल को इस साल 30 मई तक का समय दिया था। न्यायालय ने इस्तेमाल हो चुके परमाणु ईंधन के भंडारण की व्यवस्था ‘ अवे फ्रॉम रिएक्टर फैसिलीटी ’ के निर्माण के लिए यह अवधि बढ़ाई है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा , न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने निगम की ओर से पेश हुये अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों पर विचार किया जिसमें उन्होंने भंडारण सुविधा के निर्माण के लिए यह अवधि 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ाने का अनुरोध किया। हालांकि , खंडपीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि तमिलनाडु में परमाणु संयंत्र में एएफआर बनाने के लिए निगम को आगे और समय नहीं दिया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व में केंद्र को इस्तेमाल होने वाले परमाणु ईंधन के सुरक्षित भंडारण सहित विभिन्न सुरक्षा उपायों के अनुपालन के तहत परमाणु संयंत्र को क्रियान्वित करने की अनुमति दी थी।
सोमवार, 2 जुलाई 2018
कुडनकुलम संयंत्र में भंडारण की व्यवस्था के लिए समय सीमा अप्रैल 2022 तक बढ़ायी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें