जिले में अब तक 260.1 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 06 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 12.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 272.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 158.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 16.4, इछावर में 37, नसरूल्लागंज में 3, बुधनी में 34, रेहटी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 535, श्यामपुर में 269, आष्टा में 214 जावर में 230, इछावर में 314, नसरूल्लागंज में 138.2, बुधनी में 218 तथा रेहटी में 265 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 163.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 227, बुधनी में 148 तथा रेहटी में 130.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
चार आदतन अपराधी जिला बदर
जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा चार अलग-अलग आदतन अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत ममलेश यादव आ. रमन यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डिमावर थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर, गोमतिया आ. कमलसिंह निवासी ग्राम सारस थाना बिलकिसगंज, अशोक बारेला आ.जुबान सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम लाड़कुई थाना नसरुल्लागंज एवं जुगल किशोर आ.वल्लभ जायसवाल निवासी मालीपुरा थाना आष्टा जिला सीहोर को 6-6 माह के लिए सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है। उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। इनका समाज में इतना आतंक है कि लोग इनके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही की है।
मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष आज जिले के भ्रमण पर
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र जैन (पूर्व मुख्य न्यायाधिपति) 7 जुलाई शनिवार को सीहोर भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र जैन (पूर्व मुख्य न्यायाधिपति) शनिवार 7 जुलाई,2018 को प्रात: 9 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस सीहोर पहुंचेंगे। प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीहोर जिले के लंबित प्रकरणों की सुनवाई करंगे। तत्पश्चात सांय 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल आज जिले के भ्रमण पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज जिले के भमण पर रहेंगी।
जारी दौरा कार्यक्रमानुसार राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शनिवार 7 जुलाई,2018 को प्रात: 9:30 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10:20 बजे यूनिवर्सिटी एडाप्टड ग्राम जहांगीरपुरा जिला सीहोर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगी। प्रात:11 बजे जहांगीरपुरा से प्रस्थान कर 11:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमहाला, इछावर पहुंचेगी। दोप.12 बजे बेदाखेड़ी आष्टा के लिए प्रस्थान कर 12:15 बजे प्राथमिक शाला बेदाखेड़ी, आष्टा पहुंचेगी। बेदाखेड़ी से 12:30 बजे प्रस्थान कर 1:15 बजे सीहोर विश्राम गृह पहुंचेंगी और 1:15 से 3:00 बजे तक भोजन एवं विश्राम करेंगी। तत्पश्चात 3 बजे से 3:30 बजे विश्राम गृह पर रेडक्रास, रोटरी क्लब, टेनिस क्लब, एवं डीबी एसोसियेशन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 3:30 बजे से 4:45 बजे विश्राम गृह पर लाभार्थियों एवं आगुतंकों से भेंट कर सायं 5 बजे सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
रोजगार मेले का आयोजन 20 जुलाई को सीहोर में
जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जुलाई,18 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, अंकसूची आदि) के साथ रोजगार मेले उपस्थित हों। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क करें।
कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं, गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की गत दिवस समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्राथमिकता वाली योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। उप संचालक कृषि को निर्देश दिए गए कि कलेस्टर लेबल पर आरएइओ की ड़यूटी लगाई जाए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जुलाई 2018 में बीमा राशि का वितरण जिले के किसानों को शीघ्र किया जाए तथा प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य 12 जुलाई 18 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आष्टा में किया जाना है। सभी किसानों का बीमा हो, कोई किसान वंचित न रहे, खाद, बीज की कोई कमी न रहे। किसान खेत पाठशाला में कृषकों की उपस्थिति बढ़ाने, अऋणी कृषकों का अधिक से अधिक फसल बीमा कराना, मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के संबंध में निर्देशानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। गुण नियंत्रण हेतु दल गठित कर प्रत्येक डीलर के यहां निरीक्षण किया जाकर पंचनामा बनाया जाए तथा खाद, बीज एवं कीटनाशक के नमूने लेने की कार्यवाही भी की जाए। इस दल में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी सम्मिलित किया जाए। उप संचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, सचिव कृषि उपज मंडी सीहोर, जिला कोषालय अधिकारी सीहोर संयुक्त रूप में ऐसे कृषक जिन्हें किन्हीं कारणों से भावांतर योजना अन्तर्गत भुगतान नहीं हो सका है, उन प्रकरणों का परीक्षण कर, इन प्रकरणों का 15 जुलाई के पूर्व निराकरण करेंगे एवं इस आशय की जानकारी उपलब्ध कराएंगे कि अब भुगतान हेतु कोई प्रकरण लंबित नहीं है। सचिव कृषि उपज मंडी सीहोर एवं नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मंडी प्रांगणों में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, ट्रेक्टर ट्रालियों की पार्किंग व्यवस्था की जाए। विशेषकर कृषकों को भोजन, पानी एवं स्व्च्छता सुनिश्चित करें। जो मंडी सचिव इस दिशा में कार्य नहीं करते हैं उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए जाएं। जिला विपणन अधिकारी यह अवगत कराएं कि डब्लू.एच.आर, भुगतान तथा अभी कितना चना परिवहन हेतु शेष है जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें। उपायुक्त सहकारिता भी उनके विभाग के निरीक्षकों की ड़यूटी प्रत्येक ब्लाक में लगाएं तथा उन्हें आदेशित करें कि वह ब्लाक मुख्यालय पर निवास करें। कलेक्टर द्वारा सरल बिजली बिल योजना का लाभ सभी पात्रों को मिले इस हेतु प्रमाण पत्र बांटने व शासन निर्देशानुसार सभी कार्यवाही समय-सीमा में करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। संबल में पंजीकृत के बिल माफ होंगे, अपात्र इसका लाभ न लें, इस हेतु कार्यपालन यंत्री विद्युत यह सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (प्रसूति सहायता योजना), मुख्यमंत्री जनकल्याण अंत्येष्ठी सहायता योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास इस हेतु संयुक्त दल गठित कर आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, गांव, मजरा टोला में जाएं एवं देखें कि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। घर पर प्रसव होने की स्थिति में भी भ्रमण के समय जानकारी प्राप्त करें ताकि योजना का लाभ संबंधित को मिल सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग जिले में संचालित समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करे तथा जिला प्रमुखों की एक दिन डयूटी लगाकर छात्रावासों का निरीक्षण कराने हेतु आदेश जारी करे। आदेश जारी करने में यह स्पष्ट किया जाता है कि महिला छात्रावास में महिला अधिकारी की डयूटी निरीक्षण हेतु लगाई जाए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी चिकित्सालयों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, डिस्पले बोर्ड लगाना की कार्यवाही की जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। चकित्सालयों में वालंटियर का सहयोग, पंजीयन वार्ड में डॉक्टर, स्टाफ, नर्स आदि की डयूटी की जानकारी हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाएं जाएं। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उस क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र को भी देख सकते हैं सभी स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त नगरीय निकाय उनके विभाग अन्तर्गत आने वाले सभी सड़क, मार्ग को दुरुस्त कराएं। नदी स्थलों पर नदी के नाम के बोर्ड लगाने की कार्यवाही तत्काल करें। आगामी निर्वाचन के दौरान प्रेक्षकों के ठहरने की व्यवस्था हेतु जिले के सभी रेस्ट हाउस दुरुस्त रहें उनमें समुचित व्यवस्थाएं रहे। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इस हेतु पुन: अभियान चलाया जाए। राजस्व संबंधी बिंदुओं एवं कार्यालयों के रख-रखाव, साफ-सफाई के कार्य मॉनिटरिंग अपर कलेक्टर द्वारा की जाएगी। नवीन एमपीएलआरसी संशोधन के संबंध में समस्त राजस्व अधिकारियों को इस बावत अवगत कराने तथा भू अधिकारी वितरण, पट़टों का नवीनीकरण, राजस्व प्रकरणों, राजस्व वन भूमि सीमा विवाद प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। जिला पेंशन अधिकारी सीहोर को निर्देश दिए गए कि सवानिवृत्त शासकीय सेवकों को देय स्वत्वों का निराकरण सेवानिवृत्ति तिथि को हो जाए और उनकी विदाई, उपहार आदि की व्यवस्था कराएंगे। संभाग आयुक्त के निर्देशानुसार जिले की टेलीफोन डायरेक्ट्री तैयार करने की कार्यवाही जिला पंचायत द्वारा की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करें। उज्जवला योजना के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर कार्यवाही करें।
जघन्न दुष्कर्म रोकने में विफल हुई भाजपा सरकार मुख्यमंत्री चौहान दे तत्काल इस्तीफा - सोलंकी
सीहोर। शुक्रवार को भाकपा नेता माखन सिंह सोलंकी ने बयान जारी कर कहा कि मंदसौर और सतना में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार जघन्य यौन हिंसा और बैरासिया में कमजोर तबके के दलित किसान को दिन दहाड़े जलाने की वारदात ने भाजपा सरकार की अक्षमता को उजागर किया है। असफल प्रदेश भाजपा सरकार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बर्खास्त करने की मांग करती है। सोलंकी ने कहा कि भाजपा के लोग मंदसौर की वारदात को सांप्रदायिक रूप देने का भी षडय़ंत्र कर रहे है। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में मध्य प्रदेश देश में नम्बर वन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीडि़तों को सिर्फ मुआवजा देकर हीं अपने दायिप्त को मान रहे है। लगातार वारदातों ने सरकार की अक्षमता को उजागर कर दिया है मध्य प्रदेश में महिला एवं दलित और अल्प संख्यक आतंकित है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मंदसौर बलात्कार के दोनों आरोपियों को कठौरतम दंड देने और प्रदेश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग करती है।
आशा यूनियन का जिला सम्मेलन कल सरकार को घेरने की बनाई जाएगी रणनीति सम्मेलन की भारी सफलता को लेकर हुई बैठक
सीहेार। रविवार को आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू जिला संयोजन समिति का जिला सम्मेलन बस स्टेड स्थित गीता भवन में सुबह १० बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में लम्बे समय से लंबित अपनी पूर्णत: जायज मांगों को लेकर सरकार की बेरूखी के खिलाफ आगामी आंदोलन एवं संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर आशाओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को बैठक मनकामेश्वर मदिर परिसर में हुई। बैठक में आठ जुलाई रविवार को होने वाले जिला सम्मेलन की सफलता व अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में आष्टा नसरूल्लांगज, बुधनी, इछावर,अहमदपुर, श्यामपुर, सभी सेक्टरों से भारी संख्या में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। अंत में जिले की समस्त आशा सहयोगिनियों उषा एवं आशाओं से भारी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की जिला संयोजिका ममता राठौर, संयोजिका अंतिम पंवार, गोमती बैरागी, व संयोजन समिति सदस्य मनीषा, अनिता राठौर, सरीता कुशवाहा, मीना राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सुमन, भुरिया बाई, संतोषी, सोनम, सुनिता, संगीता, वर्षा गौर, तनबीर, स्वाति, लता धुर्वे, कृष्णा, रजनी राठौर, याशोदा, उषा, रिना राठौर, माया, नीतू राठौर ने अपील की है।
घटिया सामगी से बनाया जा रहा है नाला लाखों रूपए का जारी है गड़बड़ झाला जागरूक नागरिक ने लगाया आरोप
सीहोर। गंज स्थित शिव मंदिर चौराहा से लुनिया मोहल्ला की पुलिया तक नाले का निर्माण घाटिया सामग्री से किया जा रहा है। नाला निर्माण में अमानक पतला सरिया और बालू रेत के स्थान पर पत्थरिली काली धूल लगाई जा रहीं है। नाला तय गारंटी समय के पहले हीं धराशाय हो जाएगा। क्षेत्र के जागरूक नागरिक ने निर्माण कार्य में लाखों रूपए के गडबडज़ाझा होने का आरोप भी लगाया है नागरिक ने नाला निर्माण में लगाई लगाई जा रहीं सामग्री की इंजीनियरों से पुख्ता जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्यवाई की मांग भी की है। गंज क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १५ में नगर पालिका परिषद के द्वारा बारिश के पानी निकासी के लिए नागरिकों की मांग पर नाला निर्माण किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र के ताराचंद राठौर पुत्र रामदयाल राठौर ने निर्माणकर्ता ठेकेदार पर कार्य में अनियमित्ता करने और शासन के लाखों रूपए बर्बाद करने का आरोप लगाया है ताराचंद राठौर का कहना है की इस क्षेत्र के पार्षद कमलेश राठौर भी इस नाला निर्माण में किए जा रहे घोटले से अंजान बने हुए है। जिस कारण आगामी समय में नाला निर्माण से नागरिकों को कोई लाभ नहीें होने वाला है।
त्यागी ब्राहम्ण समाज कार्यकारिणी का हुआ गठन
सीहोर। इंग्लिपुरा स्थित त्यागी धर्मशाला में मालव पूर्व त्यागी ब्राहम्ण समाज भोपाल सीहेार की बैठक समाजाध्यक्ष रामभरोश त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सार्वसहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सरंक्षक दामोदर तयागी, पटेल श्यामलाल त्यागी, धनश्याम डोडिया, बाला प्रसाद त्यागी, गुरूदयाल त्यागी को चुना गया। उपाध्यक्ष धनीराम त्यागी, मुदददम हीरालाल त्यागी, देवकीनंदन त्यागी को चुना गया। केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदीप त्यागी, धनराज त्यागी, राकेश त्यागी, ओमप्रकाश त्यागी, विजय त्यागी, हीरालाल त्यागी, राधेश्याम त्यागी, दिलीप त्यागी, रामजीवन त्यागी, राधेश्याम त्यागी, जुगल किशौर त्यागी, मधुसुधन त्यागी, नवीन त्यागी, शेलेंद्र बाबा, हरीश, रामेश्वर, बनवारी, सुृदेश, लखपत त्यागी को श्यामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें