टी.बी. की बीमारी से ग्रसित एक बच्चे की जवाबदारी लें सक्षम
- स्वसहायता समूह ही आर्थिक रूप से मजबूत करेगामहिलाओं को -राज्यपाल
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल शनिवार 7 जुलाई को सीहोर जिले के प्रवास पर रहीं और बच्चों, ग्रामीणों, महिलाओं तथा हितग्राहियों से विस्तार पूर्वक विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राज्यपाल सर्वप्रथम सीहोर के नजदीकी ग्राम जहांगीरपुरा के आँगनवाड़ी केन्द्र पहुंची जहां उन्होंने बच्चों के भाषा ज्ञान, गिनती तथा आई.क्यू.लेवल को जांचते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गांव की किशोरियों तथा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं से शासन की योजनाओं में प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा टीकाकरण, पोषण आहार आदि की सुचारु प्राप्ति की जानकारी मिलने पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र अमलाहा का निरीक्षण किया तथा उपचाररत़ लोगों से मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात वे ग्राम बेदाखेड़ी के माध्यमिक विद्यालय भी पहुंची जहां उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखा तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी जांची। राज्यपाल श्रीमती पटेल का इस अवसर पर फलों की टोकरी भेंट कर स्वागत किया गया जिसे उन्होंने बच्चों को वितरित किया। सीहोर स्थित विश्राम गृह में उन्होंने अधिकारियों, रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब तथा हितग्राहियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों की संख्या बढाएं तथा इसके प्रति लोगों को जागरुक बनाते हुए आय में वृद्धि के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे देश को टी.बी. मुक्त बनाना है, समाज के सक्षम लोगों को जागरुक करें इससे पीड़ित बच्चों को गोद लेकर उनकी समुचित देखरेख कर इस बीमारी से उबरने में सहायक बनें। राज्यपाल ने शासन की उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा लोन तथा सौभाग्य योजना से लाभांवित हितग्राही महिलाओं से बात करते हुए कहा कि घर में तो प्रकाश आ गया है किंतु जीवन में प्रकाश लाना है तो संकल्प लीजिए कि बच्चों को पढ़ाएंगे-आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं कोई भी उत्पादक कार्य का प्रशिक्षण लें और महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनें तभी देश का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्री धारा सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।
मानव अधिकार आयोग ने की जिला स्तर पर सुनवाई, अड़तालीस प्रकरणों का निराकरण
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा आज जिला मुख्यालय सीहोर पर जिले के मानव अधिकार हनन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई इस सुनवाई में 61 प्रकरण शामिल थे, जिसमें 48 का मौके पर ही निराकरण किया गया। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन आज आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी, रजिस्ट्रार लॉ श्री जे.पी. राव, एडीजी श्रीमती सुषमा सिंह एवं आयोग के स्टॉफ सहित सीहोर पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिले के मानव अधिकार हनन से संबंधित 61 प्रकरणों पर सुनवाई कर 48 का निराकरण किया। आयोग द्वारा की गई इस जिला-स्तरीय सुनवाई का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि इससे एक ओर जहाँ पीड़ित पक्षकारों को सहजता और सरलता से न्याय प्राप्त होगा, वहीं उन्हें अब अपना काम-काज छोड़कर भोपाल जाने की किल्लत से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर पक्षकार अपनी बात सहजता से कर पायेंगे। स्थानीय स्तर पर आयोग द्वारा की जा रही सुनवाई का लाभ नये आवेदकों को भी मिलेगा, जिसमें त्वरित न्याय की अवधारणा भी पूरी होगी। जिला स्तर से संबंधित प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्री व्ही.के. चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। प्रकरणों से संबंधित पक्षकार भी अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित हुए। निराकरण से शेष रहे प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा नवीन आवेदन-पत्र सुनवाई हेतु प्राप्त किये गये।
जिले में अब तक 284.4 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 07 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 11.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 284.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 158.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 3, श्यामपुर में 25, आष्टा में 38, जावर में 6, इछावर में 9, नसरूल्लागंज में 8, रेहटी में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 538, श्यामपुर में 294, आष्टा में 252 जावर में 236, इछावर में 323, नसरूल्लागंज में 146, बुधनी में 218 तथा रेहटी में 268 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 163.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 227, बुधनी में 148 तथा रेहटी में 130.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
पांच फरार आरोपियों पर ईनाम की उद़घोषणा
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने पांच अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी कृपाल सिंह आ. नरवत सिंह सेंधव निवासी बिलावली थाना हाटपिपलिया जिला देवास, कृपाल सिंह आ. इमरत सिंह मेवाड़ा निवासी ग्राम रोसी थाना कालापीपल जिला शाजापुर एवं अप्रह़ता कुमारी चिंकी मेवाड़ा पुत्री प्रहलाद सिंह मेवाड़ा उम्र 16 साल निवासी लसुड़िया खास थाना मंडी सीहोर (तीन-तीन हजार रुपए), कपिल वर्मा उम्र 22 साल तथा शर्मिला वर्मा पुत्री पप्पू उर्फ राजाराम वर्मा उम्र 20 साल को (ढाई-ढाई हजार रुपए), जितेन्द्र आ. रामकिशन अनुसूचित जाति निवासी खारपा थाना मंडी एवं अपह्रता कुमारी रीना पुत्री देवकरण अनुसूचित जाति उम्र 17 साल निवासी जाटखेड़ी (पांच हजार रुपए) की दस्याबी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफतारी एवं अपह्रता की दस्तयाबी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा या गिरफतारी कराऐगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके। उसे आरोपियों के नाम के आगे लिखी हुई राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।
मोबाईल डायरेक्ट्री के संबंध में दिए निर्देश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि संचार क्रांति के इस दौर में आपसी संवा स्थापना में सुगमता के लिए सभी संपूर्ण बिंदुओं की जानकारी एक स्थान पर होना आवश्यक है इसी संदर्भ में जिले से ग्राम पंचायत स्तर तक की एक मोबाईल डायरेक्ट्री सीहोर जिले में बनाई गई थी। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ अमले की पदस्थापना एवं मोबाईल डायरेक्ट्री नंबर की जानकारी विभागवार उपलब्ध थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने सभी विभाग प्रमुखों एवं जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि इस आधार पर आप अपने जिले की एक ऐसी संपर्क पुस्तिका तैयार करें तथा संग्रहित की जाने वाली जानकारी से विभाग, ग्राम पंचायत स्तर पर एक व्हाटस-अप ग्रुप बनाकर संवाद प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाया जाए। इस पुस्तिका का प्रकाशन 15 जुलाई 2018 तक करने के लिए एक कर्मचारी को नोडल के रूप में नामांकित करें। मोबाईल डायरेक्ट्री के लिए पत्र के संलग्न फारमेट में जानकारी यूनिकोड में फान्टसाईज 12 साफ़टकॉपी में 10 जुलाई तक भेजना सुनिशिचत करें।
प्रेरणा योजना के दो हितग्राहियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित
- जिले के पात्र हितग्राही दंपतियों को मिल रहा प्रेरणा योजना का लाभ
राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष के माध्यम से संचालित प्रेरणा योजना के अंतर्गत सीहोर जिले के दो हितग्राही दंपत्तियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली द्वारा विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर 11 जुलाई को दिल्ली में आयोजित बधाई समारोह में सम्मानित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने समारोह में शामिल होने के लिए दोंनों दंपत्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत श्रीमती रीना पति श्री श्यामलाल माहेश्वरी जिन्हें 15 हजार रूपए तथा श्रीमती बबीता पति श्री रमेश सूर्यवंशी को 17 हजार रूपए प्रेरणा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कर प्रदान किया जा चुका है। उक्त दोनों दंपत्ति को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा संचालित प्रेरणा योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे दंपति जिसमें विवाह के समय लड़की की आयु 19 वर्ष तथा प्रथम बच्चा विवाह के दो वर्ष उपरांत जन्मा हो। विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा जारी किया जाता है। हितग्राही दंपत्ति के यदि दो बच्चे है तो दोनों बच्चों के जन्म के बीच तीन साल का अंतर हो,दुसरे बच्चे के उपरांत 1 वर्ष के भीतर स्थायी साधन महिला अथवा पुरूष नसबंदी की होना चाहिए । भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में विवाह वर्ष 2011 के उपरांत होने वाले हितग्राहियों को ही प्रेरणा योजना में नवीन हितग्राहियों को शामिल जाएगा। डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत दंपत्ति के एक बालक होने पर 10 हजार रूपए,एक बालिका होने पर 12 हजार रूपए, बालकों की संख्या दो होने पर 15 हजार रूपए,बालिकाओं की संख्या दो होने पर 19 हजार रूपए तथा एक बालक और एक बालिका होने पर 17 हजार रूपए के पुरस्कार की राशि भारत सरकार की स्वीकृति उपरांत हितग्राहियों के खाते में जमा की जाती है।
कन्या महाविद्यालय में जनभागीदारी से केंटीन प्रारंभ
शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रधान प्राचार्य डॉ सुमन तनेजा ने बताया कि महाविद्यालय में जनभागीदारी से सत्र 2018-19 के लिए केंटीन प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति शर्तों के लिए कार्यालयीन समय में 12 जुलाई 2018 तक संपर्क करें।
राज्यपाल से मिला विधायक प्रतिनिधि मंडल, वारिष्ठ सदस्यों ने की सीहोर विकास पर चर्चा
सीहोर। मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में ग्यारह सदस्य प्रतिनिधि मंडल के द्वारा शनिवार को क्रिसेंट रिसोर्ट चौराहा स्थित विश्राम गृह में सीहोर शहर में जनहितैशी विकास कार्यो को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस से पहले प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों ने राज्यपाल श्रीमति पटेल का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने गुजरात में शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए जन सामुदाय के लिए सुलभ शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए किए गए कार्या की चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, सासंंद प्रतिनिधि राजेश राठौर,भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमलता राठौर, भाजपा नेता कुलभूषण बग्गा, भाजपा आटी सेल प्रमुख हद्रेश राठौर को परामर्श दिया।
आशा उषा यूनियन का जिला सम्मेलन आज
सीहेार। रविवार को आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू जिला संयोजन समिति का जिला सम्मेलन बस स्टेड स्थित गीता भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में लम्बे समय से लंबित अपनी पूर्णत: जायज मांगों को लेकर सरकार की बेरूखी के खिलाफ आगामी आंदोलन एवं संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर आशाओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारियों एवं कायज़्कारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने की अपील जिला संयोजिका ममता राठौर, संयोजिका अंतिम पंवार, गोमती बैरागी, व संयोजन समिति सदस्य मनीषा, अनिता राठौर, सरीता कुशवाहा, मीना राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सुमन, भुरिया बाई, संतोषी, सोनम, सुनिता, संगीता, वषाज़् गौर, तनबीर, स्वाति, लता धुर्वे कृष्णा, रजनी राठौर, याशोदा, उषा, रिना राठौर, माया, नीतू राठौर की।
महिला डॉक्टर पर दर्ज करो हत्या का मुकदमा, जनहित में जिला सरपंच संघ ने की है मांग
- मानव अधिकार आयोग और कलेक्टर को दिया मांग पत्र
सीहेार। जिला सरंपच संघ जिला मीडिया प्रभारी दिनेश मेवाड़ा के नेतृत्व में सरपंचों ने जिला अस्पताल में कार्यरत लापरवाह महिला डॉक्टर अनिता श्रीवास्तव को जनहित मेंं शासकीय सेवा से बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शनिवार को श्री मेवाड़ा के साथ पहुंचे सरपंच एवं आम नागरिकों ने मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष सहित कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को दिया है। जिला सरपंच संघ के मेवाड़ा ने बताया कि ४ जुलाई बुधवार को डॉक्टर श्रीमति श्रीवास्तव की लापरवाही से ग्राम सेमली के ग्रामीण अजय पचौरी की प्रसूता पत्नि भावना पचौरी की मौत डिलेवरी के समय हो गई है। बावजूद इस के अबतक श्रीमति श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधितों पर कोई सख्त कार्यवाहीं नहीं की गई है। संघ जनहित में डॉक्टर पर कड़ी कानूनी कार्यवाहीं की मांग करता है जिस से की भविष्य में कोई भी डॉक्टर किसी प्रसूता की जान के साथ खिलबाड़ नहीं कर सकें। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी, सुरेश विश्वकर्मा, अखिलेश मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, दशरथ सिंह मीणा, बलवंत मेवाड़ा, इंदर सिंह मेवाड़ा, अशोक वर्मा, नीरज परमार सहित अनेक सरपंच शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें