जिले में अब तक 557.1 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 19 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 32.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 557.1 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 269.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 51.3, श्यामपुर में 53, आष्टा में 47, जावर में 16 इछावर में 31, नसरुल्लागंज में 12, रेहटी में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 864.9, श्यामपुर में 482, आष्टा में 523 जावर में 440, इछावर में 634, नसरूल्लागंज में 353.2, बुधनी में 515 तथा रेहटी में 645 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 232.4, श्यामपुर में 275.5, आष्टा में 161, जावर में 200, इछावर में 252, नसरूल्लागंज में 320, बुधनी में 395 तथा रेहटी में 320.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
दो फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने दो अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि संदेही फरार आरोपी राजू अहिरवार आ. मांगीलाल अहिरवार निवासी चाकरोद थाना कालापीपल जिला शाजापुर (पांच हजार रुपये) की गिरफ़तारी एवं अप्रह़ता कुमारी कविता अहिरवार विक्रम अहिरवार उम्र 16 साल निवासी रावणखेड़ा थाना श्यामपुर एवं आरोपी बालेश उर्फ वंश बहादुर उजला आ. रतनलाल उजला निवासी लसुड़िया परिहार थाना कोतवाली जिला सीहोर (तीन हजार रुपए) की दस्तयाबी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफतारी एवं अपह्रता की दस्तयाबी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा या गिरफतारी कराऐगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके। उसे आरोपियों के नाम के आगे लिखी हुई राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।
परख वीडियो कांफ्रेंस के संबंध में दिए निर्देश
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली परख वीडियो कांफ्रेंस में विभिन्न एजेण्डो पर चर्चा की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में किसान कल्याण विभाग में प्याज, लहसून, ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द पर प्रोत्साहन राशि, क्रय-विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018, खरीफ18 की बोनी स्थिति तथा खाद की उपलब्धता, रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा तथा प्रोत्साहन राशि की गणना । जनजाति कल्याण विभाग से MPTAAS परियोजना के अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन में गति लाने, अनुसूचित जनजाति, जाति के हितग्राहियों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु अभियान चलाने, नियमित सेवा में नवीन संविलियन हुए अध्यापक संवर्ग का HRMIS के अन्तर्गत ONBOARDING एवं employee id प्रदाय करने, HRMIS क अन्तर्गत विभागीय कमिर्यों की डाटा cleaning का कार्य के संबंध में, उर्जा विभाग से सौभग्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा, सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्मंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का क्रियान्वयन। राजस्व विभाग से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, सभी आवासहीनों को आवास पट़टों का वितरण, आगामी मानसून के समय अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में कार्यवाही, नजूल पट़टो के नवीनीकरण के संबंध में जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही, भूमि स्वामी एवं बंटाईदार के हितों का संरक्षण अधिनियम 2016 का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्यवाही, भू-अभिलेख के डाटा परिमाज्रन, फसल गरिदावरी, ऑनलाईन भू-अभिलेख प्रणाली को उपयोग में लाए जाने, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभग से आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्रजानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत गैस कनेक्श्न जारी करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग तथा आधार सत्यापन उपरांत राशन वितरण, दुकान ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दकानों का आवंटन, कल्याणकारी योजना अन्तर्गत संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन, सहकारिता विभाग से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का क्रियान्वयन, लोक निर्माण विभाग से प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन में आ रही बाधाओं के त्वरित निराकरण, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा की जाएगी।
रोजगार मेले का आयोजन आज सीहोर में
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जुलाई 2018 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें चेकमेट सेक्योरिटी सर्विसेस, सम्पूर्ण समिति जबलपुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, धनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ओराईन एजुटेक प्रा.लि कम्पनी, एमिनेंस टेली कम्पनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेशन, नवभारत फर्टीलाइजर, बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, पेन कार्ड अंकसूची आदि) उपस्थित हों।
हितग्राही सम्मेलन का आयोजन 4 अगस्त को
श्रम पदाधिकारी सीहोर ने एक जानकारी में बताया कि आगामी 4 अगस्त 2018 को जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजनांतर्गत लाभांवित किए जाने वाले समस्त हितग्राहियों को संबल योजना से संबधित विभागों के माध्यम से स्वीकृति पत्र, चैक का वितरण किया जाएगा।
अमानक स्तर के खाद, बीज, कीटनाशकों के निरीक्षण हेतु दल गठित करने के निर्देश
जिले के कुछ स्थानों में यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ विक्रेताओं द्वारा अमानक स्तर पर खाद, बीज, कीटनाशक का विक्रय किया जा रहा है। जिससे किसनों की फसलों को क्षति होने की संभावना है। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा उप संचालक कृषि एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत संयुक्त रूप से दल गठित करें तथा खाद, बीज, कीटनाशकों की दुकान का निरीक्षण करें और अमानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।
आप कार्यकर्ताओं पहुंचे कलेक्ट्रेट, जनहित में शीघ्र हो सड़क निर्माण, अंडर ब्रिज से निकाला जाए पानी
सीहोर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। आप कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर मेहताब सिंह को मुरली पुल से रेल्वे अंडर ब्रिज तक की सड़क एवं अंडर ब्रिज में भराए बारिश के पानी से उत्पन्न समस्या के जल्दी निराकरण करने की मांग को लेकर जनहित में ज्ञापन दिया। आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुरली पुल से रेलवे अंडर ब्रिज तक की खस्ताहाल सड़क सैकड़ों नागरिकों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आधा किलोमीटर गडढों से भरी उबड़ खाबड़ सड़क से हर रोज गंज क्षेत्र के साथ समीप के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी सहित बस स्टेंड से श्यामपुर तरफ जाने वाली बसें और गल्लामंडी जाने वाले ट्रक गुजरते है। अंडर ब्रिज में भरे हुए बारिश के पानी ने नागरिकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है आमजन अपनी जान जोखिम में डालकर रेल्वे पटरी पार कर रहे है। जिस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आप कार्यकर्ताओं ने जनहित और जनहानी को रोकने के लिए शीघ्र खस्ताहाल सड़क को सीसी बनाए जाने, अंडर ब्रिज के पानी को जल्द स्थाई रूप से बाहर निकालने का प्रबंध किए जाने सहित नागरिकों को समस्या से राहत दिलाने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञापन सौपने वालों में एचपी मल्हौत्रा, रामचंद्र कोटिया, विश्वास बगवैया, उमेश राय, जयश खरे, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, मुख्तार हुसैन, संतोष कुमार कुशवाहा, अनुराग मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, राजेश राय आदि कार्यकर्ता मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें