सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

अध्यापकों की खूबसूरत पहल प्रेरणादायक- एसडीएम 

  • पीहू पीहू हब पर पौधरोपण,  संघ ने दी एसडीएम को विदाई

sehore news
सीहोर। अध्यापकों के कड़े परिश्रम से विकसित पीहू पीहू हब एवं हरियाली पूर्ण सुंदर नदी घाट नागरिकों के लिए शांतिदायक है। उत्कृष्ठ शिक्षण के साथ अध्यापकों का पर्यावरण और पक्षियों के प्रति लगाव और शहर को खूबसूरत बनाने की पहल प्रेरणादायक है, उक्त बात शहर से स्थानांतरित एसडीएम राजकुमार खत्री ने टाउन हाल स्थित पीहू पीहू हब पर रविवार को अध्यापकों के साथ पौध रोपण के बाद कहीं। एसडीएम श्री खत्री ने कहा कि संविदा शिक्षक संघ के सदस्यों का सद व्यवहार यादगार रहेगा। इस दौरान उन्होने पीहू पीहू के लिए और भी जरूरी निर्माण सहित संसाधनों के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। संविदा अध्यापक संघ के सतीष त्यागी, संजय सक्सेना, प्रदीप नागिया, देवेंद्र साहू, सतेंद्र कुशवाहा, सलीम अंसारी, हेमंत मालवीय, लक्ष्मण बैरागी, मनोज बलभद्र, महेश आहिरवार, शिवादिव्य दुबे, दिनेश मेवाड़ा, अभिषेक भार्गव, राजेश तिवारी, नरेश मेवाड़ा, राजेंद्र परमार ने एसडीएम श्री खत्री का पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान कर विदाई दी। कार्यक्रम में राजेश दुबे, राजेश कुश्वाहा सहित बड़ी संख्या में अध्यापकों सहित अन्य गणमानीय नागरिक मौजूद थे।

आशाओं ने शिवराज मामा के खिलाफ की भूख हड़ताल, सारे दिन चलती रहीं जोरदार इंकलाबी नारेबाजी 

  • आग नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है, अबला नहीं हम झांसी की रानी है , आज भी जारी रहेगी भूख हड़ताल 

sehore news
सीहोर। आशाओं ने रविवार को लंबित मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आहवान पर दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की। हड़ताल के दौरान न्यूनतम वेतन देनेा होगा, सरकारी कर्मचारी कर्मचारी घोषित करना होगा, १८ हजार वेतन लेके रहेंगे, शिवराज मामा की तानाशाही नहीं चलेगी, मध्य प्रदेश सरकार हौश में आओं, बात तो तुमकों करना होगी, न्यूनतम वेतन लेकर रहेंगे,हर जोर जुल्म की टक्कर में संषर्घ हमारा नारा है, आग नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है, अबला नहीं हम झांसी की रानी है आदि गगन भेदी नारों से टाउन हाल भोपाल इंदौर मार्ग गुंजयमान रहा। पहले दिन जिला महासचिव ममता राठौर, कार्यवाहक जिला महासचिव गोमती बैरागी, जिला सचिव संतोषी,जिला सचिव भारती राठौर, जिला कोषाघ्यक्ष सरीता विश्वकर्मा,जकिया सुस्तान, यास्मीन अंसारी, निशा, कृष्णा ने सामुहिक भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल के दौरान सीटू जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने आशा उषा और आशा सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप को चाहे जितना संघर्ष करना पड़े रूकना नहीं, इस असंवेदशील एवं कुंभकरणी सरकार को जगाने के लिए आपके आंदोलन के जोरदार ढोल नगाढ़ों की गरजना से हीं सरकार मांगों को पूरा करने के लिए बाध्य होगी। जिला महासचिव ममता राठौर ने कहा कि एकता में हीं ताकत है हम सब एक जुट होकर सरकार की पोल खोल अभियान से अपनी मांगों के प्रति जनता को जागरूक करके सरकार और मुख्यमंत्री की तानाशाही को बेनाकाब करके हीं दम लेंगे। भूख हड़ताल प्रदर्शन के दौरान भारती कुशवाहा जिला सचिव, सरीता कुशवाहा, गोमती बैरागी,पदमा  ने भी अपने संबोधन से उपास्थित आशाओं को उत्साह से भर दिया। भूख हड़ताल के दौरान प्रमुख रूप से अनिता राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सीमा, भारती, रानू, रतना, भारती राठौर, रितू, अनिता गिरी, रतना, माया, गिरजा, उर्मिला, बबिता, अयोध्या, रूकमणी, रेखा, मंजू यादव, रूची, एलम, सरीता कुशवाहा, अशरफ जहां सहित बड़ी संख्या में आशाएं शामिल थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: