सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

कलेक्टर ने किया स्कूल एवं आंगनवाड़ी का अकास्मिक निरीक्षण
  • दो अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा एवं दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा बुधवार को नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम छिदगांव मौजी के हाईस्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल में दो शिक्षक अनुपस्थित पाऐ गए जिस पर कलेक्टर श्री पिथोड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्री अजय कुमार मालवीय एवं श्री देवी नारायण मिश्रा शिक्षक का एक दिवस का वेतन काटने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिवस का वेतन काटने के साथ ही दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने करने का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने आंगनवाड़ी केन्द्र में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की जांच की। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का बारीकि से निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा करते हुए कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके उपचार के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इस पर भी चर्चा की।

जिले में अब तक 608.5 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 25 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 29 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले मे 608.5 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 395.1 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 29,   श्यामपुर में 3, आष्टा में 5, बुधनी में 5, रेहटी में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 929.4, श्यामपुर में 530, आष्टा में 557 जावर में 467, इछावर में 665, नसरूल्लागंज में 382.2, बुधनी में 604 तथा रेहटी में 733 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 391.4, श्यामपुर में 377.5, आष्टा में 270, जावर में 286, इछावर में 384.2, नसरूल्लागंज में 478, बुधनी में 539 तथा रेहटी में 434.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कार्यशाला आयोजित

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के विकासखण्ड समन्वयकों ने भाग लिया। सर्वे में जिले के कुछ गांव का रेंडम आधार पर चयन कर निर्धारित मापदण्डों के आधार पर सर्वे किया जाएगा। सर्वे में मुख्य  रूप से गांव के सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का आंकलन किया जाएगा। सर्वें उपरांत उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले गांव को 2 अक्टूबर 2018 को सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में उपस्थित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री आजाद दुबे ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का उद़देश्य गांव में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास करना, स्चछता के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है एवं ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने में ग्रामीणजनों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।  जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में जिले को खुले में शौचमुक्त करने में स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा तथा अन्य प्रशासनिक अमले द्वारा अथक मेहनत की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 द्वारा हमें अवसर मिला है कि हम देश में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर की गई मेहनत का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। 

कीटनाशक का विक्रय प्रतिबंधित

कृषकों को अनाधिकृत रूप से मोरगन (नींदानाशक ) औषधि विक्रय किए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानान्तरण को तत्काल प्रभाव से जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक पदेन पंजीयन अधिकारी (पौ.सं.) किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।  जारी आदेशानुसार खरीफ वर्ष में कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 13 के तहत मो हनीफ आत्मज अब्दुल हमीद मेन रोड़ दोराहा जिला सीहोर को मसर्स मुबारक ट्रेडर्स के नाम से पूर्व प्रत्तद कीटनाशी लायसेंस क्रमांक 1793 की धारा 14 में प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण सात दिन में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे, अन्यथा आपके विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।    

बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि कार्यालय अन्तर्गत पो.मै. 100 सीटर बालक छात्रावास शेरपुर में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिए छात्रों को प्रवेश हेतु आवेदन फार्म छात्रावास परिसर से वितरित किए जा रहे हैं। जिले में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र पिछड़ावर्ग पो.मै.छात्रावास में उपलब्ध है। इच्छुक छात्र कार्यालयीन समय में फार्म प्राप्त, जमा कर सकते हैं। प्रवेश हेतु फार्म 31 जुलाई तक वितरित किए जाएंगे। 

प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी जानकारी

चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा आई.सी.टी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सर्वप्रथम कार्यशाला के समन्वयक डॉ अनिल राजपूत एवं प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने अतिथियों का स्वागत मेमेन्टो एवं तुलसी के पौधे भेंट कर किया। प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ यू.सी. पाण्डे व डॉ व्ही. लक्ष्मी इन्द्रकान्ती इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा आई.सी.टी. के फायदे एवं उनके कठीनाईयों पर विस्तार से उद्बोधन दिया। ‍िद्वतीय सत्र में डिप्टी मेनेजर डॉ आर.पी. श्रीवास्तव ने गुगल पर कैसे बेबसाईट बनाई जाये इस पर विस्तार से प्रतिभागियो को बताया। आभार डॉ अनिल राजपूत, एफ.डी.पी. संयोजक एवं अभार डॉ. इला जैन, सह संयोजक एफ.डी.पी. द्वारा दिया गया।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे़ की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2018 को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोप. 3 बजे आयोजित की गई है। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हेतु सभी जरूरी दिशा निर्देश राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सहित समस्त बीएमओ को दिए गए है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी जिम्मेदार अधिकारी, राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित लक्ष्य एवं उपलब्धि की समस्त आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सीएचसी, श्यामपुर का आकस्मिक निरीक्षण
  • कमियां तत्काल दूर करने के दिए निर्देश, सीएचसी में शीघ्र प्रारंभ होगी ई-हास्पिटल व्यवस्था

sehore nes
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने आज दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई प्रकार की कमियां तथा खामियां पाई गई जिसे दो दिवस में ठीक करने के निर्देश बीएमओ को  दिए। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में शीघ्र ही ई-हास्पिटल व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है जिसकी समस्त पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जरूरी निर्देश बीएमओ डॉ एच.पी.सिंह को दिए । भ्रमण के दौरान जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी भी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान  उपस्थिति पंजी देखी गई  जिसमें कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजी पर नहीं पाए गए जिन्हें चेतावनी दी गई कि उपस्थिति पंजी पर अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर किया जाएं आगामी निरीक्षण में इस तरह की कमी पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों की उक्त दिवस की अनुपस्थिति मानकर उक्त दिवस का  वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई रखने तथा जरूरी दवाओं सहित आवश्यक सभी उपकरण क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डॉ.तिवारी द्वारा प्रसव कक्ष, प्रसवोत्तर कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी केन्द्र, लैब रूम, स्टोर कक्ष, महिला भर्ती वार्ड एवं सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल  खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। स्टोर में सप्लाय हो रही समस्त सामग्री की स्टाक पंजी, लेखा शाखा के व्यय पत्रकों, ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों का अग्रीम दौरा कार्यक्रम, आर.बी.एस.के.दल का कार्य विवरण का भी निरीक्षण कर जरूरी जानकारी बीएमओ से  प्राप्त की गई। कई कर्मचारियों के डेªस में सीएचसी नहीं पहुंचने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई गई। वहीं सीएचसी में शीघ्र ही प्रारंभ की जा रही ई-हास्पिटल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए सर्व सुविधायुक्त ओपीडी कक्ष बनाए जाने  तथा  24 घंटे इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश बीएमओ को दिए गए।

मुकेश सिंह ठाकुर बने सीहोर विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता
सीहोर/ कांग्रेस पार्टी तेजी से अपने संगठन को मजबूत कर अपने कार्यकर्ताओ को बिभिन्न जिम्मेदारी देकर तेनात कर रही है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शहर के युवा नेता मुकेश सिंह ठाकुर को जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर विधानसभा का प्रवक्ता नियुक्त किया है ।
  • उनकी नियुक्ती पर जिले के कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर को बधाई दी है ।

sehore news
सीहोर जिले के प्रभारी श्री प्रियव्रत सिंह, एआईसीसी पर्यवेक्षक श्री अलपेश पुरोहित, और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर ने श्री ठाकुर ने नियुक्ती पत्र प्रदान किया । कांग्रेस पार्टी के सीहोर विधानसभा प्रवक्ता बने श्री ठाकुर ने कहा है की वे जन जन तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों और भाजपा सरकार की विफलताओ को पहुचाने का कार्य करेंगे । उन्हें बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शैलेन्द्र पटेल, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण कमलेश कटारे, राहुल यादव, नईम नवाब, प्रदेश कांग्रेस सचिव जफ़र लाला, पूर्व विधायक अजित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, राममूर्ति शर्मा, कुलदीप सेठी, राकेश राय, रुक्मणी रोहिला, सुरेश साबू, ममता त्रिपाठी, मीरा रायकवार, सुरेश गुप्ता, ओम वर्मा, दामोदर राय, हरीश राठौर, राजा राम बड़े भाई,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, हरपाल सिंह ठाकुर, डॉ अनीस, फारुख अंजुम, सीताराम भारती, केके गुप्ता, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राकेश वर्मा, बलराम यादव, मुकेश यादव, बिर्जेश पटेल, राजू राजपूत, शंकर खरे, आशीष गहलोत,  मुमताज खान, लीलाकिसन मेवाडा, रामप्रकाश चौधरी, आनंद कटारिया, राजेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, मो शाकिर, मुन्नवर खान, महेंद्र टीपाखेडी, हर्गोविंद सिंह दरबार, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, अभिषेक शर्मा, मुमताज खान, पंकज शर्मा, भगवान दस मक्रिया, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, तुलसी राठौर, एनएसयुआई महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, आदित्य उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अनुराग परिहार, मोहित किंगर, पियूष मालवीय, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव,   आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।

त्रिपुरा, बंगाल में माकपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे जघन्य खूनी हमलों के खिलाफ, बाल बिहार मैदान में माकपा ने किया प्रदर्शन 

sehore news
सीहेार। बाल बिहार मैदान में बुधवार को माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया। त्रिपुरा एवं बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे जान लेवा हमलों के खिलाफ नारेबाजी की गई। देश व्यापी आहवान पर जिला माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने त्रिपुरा एवं बंगाल सरकार का जोरदार विरोध किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राजीव कुमार गुप्ता ने कहा  कि माकपा के शासनकाल में बेहद शांतिपूर्ण राज्य बंगाल और त्रिपुरा को वहां की सरकारों ने आज बेहद अशांतिपूर्ण अराजक व खूनी माहौल में तब्दील कर दिया है। उन्होने कहा कि अकेले बंगाल में हीं कुछ वर्षो में तृणमूली गुन्डों ने सैकड़ों की संख्या में माकपा के लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसी प्रकार अब त्रिपुरा में भाजपा के शासनकाल में यहां भी अराजकता व विरोधियों पर लगातार कातिलाना हमले किए जा रहे है। 

जनता के हितों की हिफाजत जरूरी 
श्री गुप्ता ने कहा कि मजदूर किसान एवं आम जनता के हितों की हिफाजत करने वाली माकपा पर इस प्रकार के जघन्य हमले लोकतंत्र व संविधान पर सीधा हमला है, जिसे माकपा बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा और तृणमूल के तानाशाही व जानलेवा हमला को जनता के बीच जाकर लगातार बेनाकाब किया जाएगा।

इन्होने लगाए प्रदर्शन में नारे 
प्रदर्शन में प्रमुख  रूप से कमलेश कोली, संतोष, हनुमंत सिंह मेवाड़ा, नारायण सिंह प्रजापति, ओम प्रकाश भारती, संतोष प्रजापति, सुनील, अनिल कुमार, जयराम, मोहनलाल, जितेंद्र, गोलू प्रजापति, सल्लाउददीन, दिनेश प्रजापति, संतोंष, सादिक, अर्जुन, मुकीम, देवेंद्र, शेर सिंह, मून्ना, गंगाधर, संजय, मोहनलाल पुरविया, गणेश, रामनारायण, देवराज, प्रेम सिंह, मुकेश, सूरज सिंह के साथ काफी संख्या में युवक मौजूद थे। 

नकली खरपतवार विक्रेता पर नहीं हुई कार्रवाई,  मुआवजे की मांग को प्रशासन ने किया अनसुना 
  • आक्रोशित किसान पहुंचे एसपी कार्यालय दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। सैकड़ों किसानों की पांच सौ से अधिक एकड़ की सोयाबीन की फसल को तबाहा करने वाले नकली अमानक खरपतवार और कीटनाशक विक्रेता मुबारिक ट्रेडर्स पर अबतक पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाहीं नहीं की है इधर प्रशासन ने भी किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मापंग को अनसुना कर दिया है। जिस से हैरान परेशान ग्राम दोराहा, इमलिया, सिराड़   नातराखेड़ी,छतरी सहित अन्य एक दर्जन गांवों के किसान बुधवार को संबंधित दुकानदार पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। किसानों ने एसपी  राजेश सिंह चंदेल के नाम ज्ञापन दिया। एसपी को दिए शिकायती पत्र मेंं किसानों ने कहा कि दुकानदार माहम्मद हरून पिता अब्दुल हमीद, अन्नू भाई ने मांगने पर भी पक्का बिल नहीं दिया। दुकानदार ने नकली कंपनी की दवा देकर हमारी हजारों रूपए की फसल को बर्बाद कर दिया है। दोराहा थाना में पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की है। पीडि़त किसानों ने दुकानदार का लायसेंस निरस्त कर जेल भेजने और खराब  हुई फसल का सर्वे शीघ्र करा कर मुआवजा राशि दिलाने की मांग प्रशासन से की है। मांग करने वालों में मोहनलाल, विजय सिंह, रघुवर सिंह, जितेंद्र सिंह, जीवन, प्रभूलाल, प्रेम बाई, मुख्यतार, अतर बी, हफिज खां, जाकिर खां, सभ्भु खां, राजाराम, विश्राम सिंह, हनीफ खां, अलाउददीन खां, अली मोहम्मद, रहिम खां, वासल खां, गजराज सिंह, चंदर सिंह, दुृलाराम, बने सिंह, गौरेलाल साहित अन्य सैकड़ों प्रभावित किसान शामिल  है। 

शहर में निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष बने ठाकुर 

sehore news
सीहेार। स्वतंत्रता दिवस पर भव्य विशाल तिरंगा यात्रा शहर में निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समिति की बैठक बस स्टेंड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तिरंगा यात्रा आयोजन के संस्थापक अनिरूद्ध प्रताप सिंह अन्नु चौहान के द्वारा की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान रामदरबार की विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।  सर्वसहमति से वारिष्ठ सदस्यों की अनुशंसा पर इस वर्ष विशाल तिरंगा यात्रा आयोजन समिति का अध्यक्ष अनिकेत ठाकुर को चुना गया। यात्रा समिति अध्यक्ष चुने जाने पर श्री ठाकुर का पदाधिकारियों ने फूल माला पहनकार स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री ठाकुर शीघ्र कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से  सुनील शर्मा, जगदीश कुशवाहा, विवेक राठौर, सहानंद कुशवाहा, यज्ञेश शेव, प्रताप मेवाड़ा, सतेंद्र त्यागी, अशोक, पंकज ठाकुर, अनुनय कुलश्रेष्ठ, अनुराग राय, बिन्नी अरोरा, दीपक शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, अमन घावरी, बंटी राठौर, ललित पारासर सहिम अन्य गणमानीय नागरिग गण मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: