सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई

जिले में अब तक 624.3 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 26 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 15.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 624.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 405.8 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 3,   श्यामपुर में 45, आष्टा में 7, इछावर में 2, नसरुल्लागंज में 18, बुधनी में 25, रेहटी में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 932.4, श्यामपुर में 575, आष्टा में 564 जावर में 467, इछावर में 667, नसरूल्लागंज में 400.2, बुधनी में 629 तथा रेहटी में 460 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 399.4, श्यामपुर में 380.5, आष्टा में 280, जावर में 292, इछावर में 395.2, नसरूल्लागंज में 487, बुधनी में 566 तथा रेहटी में 446.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण

sehore news
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा (आई.ए.एस.) ने आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम सिंगारचोरी एवं कातला तथा जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम मुख्तार नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय एवं अन्य जनपद स्तरीयअधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री विश्वकर्मा ने निर्माणाधीन आवासों के हितग्राहियों से चर्चा की ओर मकान निर्माण में आ रही समस्याओं का निराकरण करने हेतु ग्राम पंचायत कें सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि आवासों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये शीघ्रता से पूर्ण करें। मौके पर उपस्थित ब्लाक समन्वयक तथा उपयंत्री को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि, निर्माणाधीन आवासों का सतत निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता तथा समय पर निर्माण सुनिश्चित करें एवं स्वच्छ एवं सुंदर आवासों का निर्माण कराएं। 

कृषि विपणन पुरस्कार योजना 1 अगस्त 17 से प्रारंभ

सहायक संचालक, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सीहोर ने बताया कि कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018-19 (द्वितीय) 1 अगस्त 18 से 31 जनवरी 19 तक की अवधि के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें कुल दस पुरस्कार में एक लाख चार हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। अब 1 अगस्त 17 से मंडी प्रांगण में विक्रय की गई कृषि उपज के अनुबंध पत्र एवं भुगतान पत्रक मंडी कार्यालय में प्रस्तुत कर कृषक ईनामी कूपन प्राप्त कर सकते हें। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, दो द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार और 4 चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार राशि के प्रदान किए जाएंगे। 

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित

sehore news
जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों के संबंध में विभाग प्रमुखों हेतु कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, जन अभियान परिषद, राष्ट्रीय अजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने प्रदेश में इंदौर के बाद खुले में शौच के मुक्त हाने वाले दूसरे जिले के रूप में पहचान बनाई है। अतः आवश्यकता है कि हम न केवल अपनी पहचान कायम रखे अपितु स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में  प्रथम स्थान प्राप्त करें। उन्होंन कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में स्कूल, आंगनबाड़ी, चिकित्यालयों, हाट बाजार एवं धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं ठोस, तरल अवशिष्ठ प्रबंधन का सर्वेक्षण किया जाना है। अन्य जिलों के मुकाबले हम बेहतर स्थिति में है। जिस प्रकार परीक्षा का सिलेबस प्रश्न पत्र का पेटर्न और प्रत्येक प्रश्न हेतु निर्धारित अंक पता होने पर विद्यार्थी को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना मुश्किल नही होता, उसी प्रकार हमें स्वच्छता सर्वेक्षण को पेटर्न उसके इंडिकेटर और उसका मूल्यांकन हेतु बिन्दुबार निर्धारित अंकों का ज्ञान है और अन्य जिलों के मुकाबले में हम बेहतर स्थिति में है अतः हमें स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त करना ही है। सभी अधिकारी विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु अपना सौ प्रतिशत योगदान दे। उन्होने इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.त्रिपाठी को निर्देशित किया कि स्कूलों और आंगनबाड़ियों में शौचालय में पानी की उपलब्धता तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें, अगर कोई स्कूली छात्र स्कूल के बाहर खुले में शौच करते हुए पाया जाए तो संबंधित स्कूल प्राचार्य/शिक्षक पर कार्यवाही की जाये। कार्यशाला के अंत में श्री पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में यदि जिला प्रथम स्थान प्राप्त करता है तो उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने हेतु अनुसंशा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में जिले को उच्चतम स्थान दिलाने हेतु सभी विभागों के आपसी समन्वय से  पूरे मनोयोग से कार्य करना होगा।  कार्यशाला में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री आजाद दुबे एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री विकास वघाडे़ ने भी संबोधित किया ।

मीटिंग मैनेजमेंट साफ़टवेयर के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिले में प्रशानिक व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर साप्ताहिक एवं अन्य बैठक आयोजित की जाती हैं समीक्षा बैठकों में विभागों को निर्देश दिए जाते हैं एवं उसका कार्यवाही विवरण भी विभागों को जारी किया जाता है इन सभी बैठकों में दिए गए निर्देशों के परिपालन की समीक्षा करने हेतु एनआईसी के माध्यम से 1 मार्च 2018 से मीटिंग मैनेजमेंट साफ़टवेयर लागू किया गया था, जिसके लिए 28 फरवरी 2018 को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभागों के लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत भी प्राय: देखने में आया है कि विभागों ने मीटिंग मैनेजमेंट साफटवेयर में कार्यवाही को दर्ज नहीं  कराया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े से समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि मीटिंग मैनेजमेंट साफटवेयर में समीक्षा बैठकों की कार्यवाही का विवरण पर की गई कार्यवाही को तत्काल दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 

प्रतिभागियों ने सीखा बेबसाईट बनाना एवं तनाव प्रबंधन

चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के चौथे दिन विषय विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव डिप्टी मेनेजर, मध्यप्रदेष औद्योगिक विकास निगम द्वारा साफटवेयर इंजिनियरिंग और गुगल तकनीक का इस्तेमाल कर बिना कोई पैसा खर्च किये अपना बेब स्थल बनाना, स्वयं की बेबसाईट एवं डोमेन नेम का निर्माण करना बताया गया। बिना तकनीकी जटिलताओं एवं विषमताओं का सामना किये अत्यंत आसान एवं सरल तरीके से अध्ययन-अध्यापन अन्वेषण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में छात्रों के हित में कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने के बारे में परिचर्चा की गई। दूसरा व्याख्यान डॉ. ऊषा श्रीवास्तव सेवा निवृत्त प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग  एम.एल.बी. कालेज, भोपाल द्वारा कम्यूनिकेषन स्किल पर केन्द्रित था। प्रतिभागियों के द्वारा ग्रुप परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में ए.डी.एम. श्री व्ही.के.चतुर्वेदी एवं ट्रेनी सुश्री अन्जु ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने रिसर्च पेपर व अन्य अध्ययन से संबंधित जानकारियां लोगों तक पहुंचाने हेतु तकनीकी के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.अनिल राजपूत, संयोजक एफ.डी.पी. ने विषय विशेषज्ञों का परिचय देते हुए कार्यक्रम की अगामी रूपरेखा की प्रतिभागियों को जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. ईला जैन ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रशिक्षण के दौरान विषेषज्ञों द्वारा तकनीकी प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्रेक्टिकल सेषन भी कराया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।

विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

महाप्रबंधक (सं./सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि.सीहोर ने बताया कि सीहोर एवं आष्टा क्षेत्र में अतिवर्षा एवं बाढ़ के समय विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उपभोक्ता कंट्रोल रूम में विद्युत संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी अधिकारी, सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री नियुक्त किए गए हैं। सीहोर शहर के लिए कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी श्री पजन गंगेले 9406913774, कुं. अंजू वरादिया 9685681581, श्री मनोज यादव 9754835950, श्री विनोद पाटिल 9406913774 एवं सहायक यंत्री, प्रभारी श्री आशुतोष चंद्रा 9708707760, बिजोरी कंट्रोल रूम पर प्रभारी अधिकारी श्री सतीश चंद्र तिवारी 7828370877, बिलकिसगंज कंट्रोल रूम पर प्रभारी अधिकारी श्री शिवराम वरकड़े 9407821389, नापलाखेड़ी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री सत्येन्द्र सिंह 7089755605, थूना कंट्रोल रूम प्रभारी श्री जे.एल.सेनी 9406541258 एवं सहायक यंत्री श्री रजनीश रावत 7869856405 रहेंगे। इछावर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री योगेश साहू 9424847458, दिवड़िया कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नीलेश यादव 8109258260, भाऊखेड़ी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री कमलेश कुमार 7415343331, अमलाहा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अमित कुमार 9406913600, ब्रिजिशनगर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह देवड़े 7772845315 एवं सहायक यंत्री श्री अंकित विमल 9575378916 रहेंगे।  श्यामपुर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री एन.एस. यादव 9406902317, अहमदुपर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अमित ठाकुर 9753754160, दोराहा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अमित कुमार सोनी 9074802660, खजूरिया कला कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विवेक यादव 9406913590 एवं सहायक यंत्री, प्रभारी श्री अनुराग सोनकर 9406913720 रहेंगे। एस.ओ.पी संभाग सीहोर प्रभारी श्रीमती पूजा समरावत 9406913775 तथा कार्य कार्यपालन यंत्री श्री दिनेश सुखेजा 9406902413 रहेंगे। आष्टा शहर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री शिशिर शर्मा 99815905507 तथा सहायक यंत्री श्री इंद्रपाल नर्गिस 9406913524, कोठरी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अरविंद कुमार सीठा 9406902078, खाचरोद कंट्रोल रूम प्रभारी श्री सुकेत कुमार नरवारिया 9575875731, सिद्धीकगंज कंट्रोल रूम प्रभारी श्री वीरसिंह वघेल 9406902554, बागेर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री मनीष कुमार अहिरवार 9406913592 तथा सहायक यंत्री, प्रभारी श्री नीलेश कुमार 9406913599 रहेंगे। हकीमाबाद कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रवि चौहान 9516278808, मैना कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विकास तिवारी 9406902897, जावर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री ताराचंद्र कुशवाह 9406913570, मेहतवाड़ा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री जितेन्द्र यादव 8349211766 एवं एस.ओ.पी. संभाग आष्टा श्री एल.एम.श्रीवास्तव 9406902186 एवं सहायक यंत्री श्री सुशील समेले 7389783551 तथा कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र कोशिक 9406902434 रहेंगे। एन.डी.सी.सी. कंट्रोल रूम प्रभारी श्री बी.पी.मंडल 9406913418 एवं कार्यपालन यंत्री श्री हेमंत मोतियानी 9406913421 रहेंगे। 

हितग्राही सम्मेलन के आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यलय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा आयोजित होने वाले स्वरोजगार सम्मेलन के संबंध में समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्वरोजगार संचालित करने वाले सभी विभागों एवं जिला अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया को निर्देशित किया मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्रीयुवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना में ऋण स्वीकृत, वितरण की कार्यवाही 30 जुलाई 2018 तक कराएं तथा 4 अगस्त को 2018 को आयोजित सम्मेलन में हितग्राहियों को लाभांवित कराएं। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सम्मेलन में वन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, श्रम, खा़द्य एवं नागरिक आपूर्ति, किसान कल्याण एवं कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज एवं शहरी विकास अभिकरण नगरपालिका सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज, शाहगंज, श्यामपुर, जावर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, खादी ग्रामोद्योग, हाथ करघा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्‍करण, मछुआ कल्याण, मत्स्य, आदिवासी वित्त विकास निगम, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण सीहोर को जिला स्तरीय सम्मेलन में अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाने तथा लक्ष्य अनुरूप प्रकरणों में हितग्रहियों को आमंत्रित क स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को मुद्रा येजना अन्तर्गत जिले में स्थित सभी बैंकोंके माध्यम से मुद्रा योजना में 6 हजार ऋण प्रकरण स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिए। 

ग्राम निपानिया बड़ा में महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन

sehore news
सीहोर । 26 जुलाई 2018 को जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति एवं प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति निपानिया बड़ा सीहोर के सहयोग से महिला सहकारी संगोष्ठी ग्राम निपानिया बड़ा में माननीय श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में, श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में, श्रीमती प्रीती सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती पूनम शाक्य, श्रीमती अरूणा हर्षे, लखनलाल चौधरी प्रशासक सेवा संस्था, मानसिंह पट्टादार अध्यक्ष दुग्ध समिति, रमेशचन्द्र वारिया शाखा प्रबंधक, चाँदसिंह मेवाड़ा पर्यवेक्षक सहकारी बैंक सीहोर, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ सीहोर, रामनारायण चौधरी सचिव दुग्ध संस्था, महेश कुमार चौधरी प्रबंधक सेवा संस्था द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया एवं मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना , श्रीमती प्रीती सक्सेना, श्रीमती पूनम शाक्य, श्रीमती अरूणा हर्षे का स्वागत लीलाबाई चौधरी द्वारा साल एवं पुष्पमाला से किया गया । श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार दें, बच्चीयों को ऐसी शिक्षा दें कि जिस घर भी जाये उसका परिवार /कुल का सुधार हो, बहु को बच्ची बनाकर रखें, यदि आपने प्रेम से परिवार के साथ रहना सिख लिया तो समझ लीजिए राम राज्य आ गया । सहकारिता का अर्थ है आपस में मिलकर कार्य करना इसलिए घर से सहकारिता का शुभारम्भ होता है । कुशल कृषि व पशुपालन कार्य करें । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहाकि महिला संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ही महिलाओं को जाग्रत करना, उन्हें भी शासन की योजनाओं से अवगत कराना, शासन द्वारा महिलाओं के विकास हेतु कई योजनाऐं चलाई जा रही है, आप आंगनबाड़ी में, सेवा संस्था में, दुग्ध संस्था में, पंचायत में जाकर जानकारी प्राप्त करें व सुविधाओं का लाभ लें। कार्यक्रम में उच्च अंक प्राप्त करने वाली ग्राम की बच्चियों को प्रतिभा पुरस्कार दिया गया । जिसमें कक्षा 10 वीं में कुमारी कनिका सोनानिया में 91 प्रतिशत, कुमारी आरती वर्मा  82 प्रतिशत, कुमारी निकिता वर्मा 71 प्रतिशत एवं कक्षा 9 वीं में कुमारी ईषिका वर्मा 76 प्रतिशत, कुमारी शीतल वर्मा 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था निपानिया बड़ा में वृक्षारोपण किया गया ।  इस अवसर पर हरिबगस पटेल श्री प्रेमनारायण जामलिया, मुंशीलाल चौधरी, सुरेश कुमार गौर, लीलाबाई चौधरी, कौशल्याबाई चौधरी, कुन्तीबाई, मानकुंवरबाई, कस्तूरीबाई, पार्वतीबाई, अन्य ग्रामीण महिलाऐं उपस्थित रही ।अन्त में आभार रामनारायण चौधरी द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: