दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 21 जुलाई, : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्रातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग ने शास्त्रीय नृत्य, फोटोग्राफी और सिकी कला विषय में शर्टिफिकेट कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परामर्श दात्री समिति की बैठक में इसी सत्र से इन विषयों में नामांकन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार 25 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा किये जाएंगे. शास्त्रीय नृत्य में दो वर्षों के डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सों में कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, कुलसचिव एन.के राय, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णचंद्र सिंह, पाठ्यक्रम की संयोजिका डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने धन्यावाद ज्ञापित किया.
रविवार, 22 जुलाई 2018
दरभंगा : LNMU में सिकी और शास्त्रीय नृत्य की इसी सत्र से पढ़ाई होगी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें