दरभंगा : LNMU में सिकी और शास्त्रीय नृत्य की इसी सत्र से पढ़ाई होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

दरभंगा : LNMU में सिकी और शास्त्रीय नृत्य की इसी सत्र से पढ़ाई होगी

sikki-art-and-folk-dance-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 21 जुलाई,  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्रातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग ने शास्त्रीय नृत्य, फोटोग्राफी और सिकी कला विषय में शर्टिफिकेट कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परामर्श दात्री समिति की बैठक में इसी सत्र से इन विषयों में नामांकन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार 25 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा किये जाएंगे. शास्त्रीय नृत्य में दो वर्षों के डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सों में कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, कुलसचिव एन.के राय, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णचंद्र सिंह, पाठ्यक्रम की संयोजिका डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने धन्यावाद ज्ञापित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: