जकार्ता, 6 जुलाई, बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-3 भारत की पी.वी. सिंधु को शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु को चीन की ही बिंगजियाओ ने सीधे गेमों में 21-14, 21-15 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों गेम में चीनी खिलाड़ी सिंधु पर अधिकतर मौकों पर हावी रही। पहले गेम में बिंगजियाओ ने 9-7 की बढ़त ले ली थी। सिंधु ने यहां तीन अंक लेकर 10-10 से स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन बिंगजियाओ ब्रेक में एक अंक की बढ़त के साथ गईं। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी की कोशिश की। वह 6-4 से आगे थीं। चीनी खिलाड़ी ने दो अंक लेकर स्कोर बराबर किया और फिर 11-9 की बढ़त के साथ ब्रेक में गईं। ब्रेक के बाद वो 18-12 से आगे थीं। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने कुछ अंक लेकर बराबरी की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं और गेम के साथ मैच भी हार गईं। बिंगजियाओ सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग और स्कॉटलैंड की कस्ट्री गिलमर के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से भिड़ेंगी।
शनिवार, 7 जुलाई 2018
बैडमिंटन : इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में सिंधु की हार
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें