जकार्ता, पांच जुलाई, ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपना 23वां जन्मदिन आज जापान की आया ओहोरी को हराकर मनाया जबकि एच एस प्रणय भी इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए । दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उसने 17वीं रैंकिंग वाली ओहोरी को 21 . 17, 21 . 14 से मात दी। यह पांच मैचों में इस जापानी प्रतिद्वंद्वी पर उसकी पांचवीं जीत है। अब उसका सामना थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान या चीन की ही बिंगजियाओ से होगा । सिंधू ने 0 . 3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10 . 8 और 16 . 12 की बढत बनाई । उसने पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी दबाव बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। वहीं प्रणय ने चीनी ताइपै के वांग झू वेई को 21 . 23, 21 . 15, 21 . 13 से हराया । अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त आल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के शि युकी से हो सकता है। हालांकि ओलंपिक पदकधारी साइना नेहवाल को पांचवीं वरीयता प्राप्त चेन युफेई से हारकर बाहर हो गयी। इस भारतीय खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की पांचवें नंबर की चीनी खिलाड़ी से 18-21 15-21 से हार गयी। साइना ने इस साल के शुरू में इंडोनेशिया मास्टर्स के दौरान इसी स्थान पर चेन को पराजित किया था। वहीं इस साल स्विस ओपन जीतने वाले समीर वर्मा भी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को चुनौती देने में असफल रहे और डेनमार्क के इस विश्व चैम्पियन से 15-21 14-21 से पराजित हो गये। इससे पहले शुरूआती गेम में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी वांग ने 14 . 10 की बढत बना ली थी लेकिन प्रणय ने जल्दी ही इसे कम करके 13 . 14 कर दिया । वांग ने फिर 17 . 14 की बढत बनाई लेकिन प्रणय ने दो और अंक लेकर इसे 19 . 19 किया । वांग ने वापसी करते हुए चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया । दूसरे गेम में प्रणय ने बेहतर खेल दिखाते हुए 11 . 8 की बढत बनाई । उसकी बढत 17 . 12 हो गई और वांग की दो गलतियों के बाद प्रणय ने यह गेम जीतकर मैच में वापसी की । निर्णायक गेम में प्रणय काफी आक्रामक दिखे और 10 . 2 से बढत बना ली । बाद में उनकी कुछ गलतियों पर वांग ने वापसी की लेकिन प्रणय ने 19 . 13 से फिर बढत बना ली । वांग का अगला शाट बाहर चला गया और दूसरे पर वह रिटर्न नहीं लगा सके जिससे प्रणय ने मुकाबला जीत लिया ।
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
सिंधू और प्रणय इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें