मुंबई, 2 जुलाई, | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.07 अंकों की गिरावट के साथ 35,264.41 पर और निफ्टी 57.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.74 अंकों की तेजी के साथ 35,545.22 पर खुला और 159.07 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 35,264.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,578.24 के ऊपरी और 35,106.57 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (2.33 फीसदी), इंफोसिस (2.12 फीसदी), वेदांता (1.25 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.01 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एनटीपीसी (3.67 फीसदी), भारती एयरटेल (3.64 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.37 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.68 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.65 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 115.43 अंकों की गिरावट के साथ 15,335.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 111.71 अंकों की गिरावट के साथ 15,920.44 पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.05 अंकों की तेजी के साथ 10,732.35 पर खुला और 57.00 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,736.15 के ऊपरी और 10,604.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के केवल तीन सेक्टरों - सूचना प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.53 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.61 फीसदी), धातु (1.80 फीसदी), बिजली (1.69 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.48 फीसदी) और रियल्टी (1.29 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 914 शेयरों में तेजी और 1,691 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक नीचे
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें