मधुबनी : द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल मैच हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

मधुबनी : द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल मैच हुआ

sub-junior-badminton-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 6,जुलाई 18, मधुबनी:  द्वितीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा में केवल पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के मुकाबले खेले गए। वहीं आज(शुक्रवार) को शेष पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) और बालिका एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के में ड्रा और प्री क्वार्टर फाइनल दोनों मुकाबले खेले जा रहें हैं। तीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा मेंकुल 57 पुरूष एकल  के मुकाबले खेले गए जिनमें पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 23 मुकाबले खेले गए जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।  रूद्र कश्यप, मोतिहारी ने पियूष आर्यण, मधुबनी को 21-0,21-04 से हाराया। वहीं सौरभ सचिन, जहानावाद ने अश्वनी कुमार, नवादा को 21-11, 21-16 से उत्सव कुमार, जमूई ने आकाश कुमार, रोहतास को 04-21,21-18,21-16 से अदित्य कुमार-1, समस्तीपुर  ने राजू कुमार, जमूई को 21-06, 21-08 से श्रवण राज, कैमूर ने रिशप कुमार पंकज को 21-19, 19-21, 21-17 से मेहर सिंह सोढि, कटिहार ने संदीप कुमार, मधुबनी को 21-07, 21-7 से कार्तिक कुमार, पटना ने अंकित कुमार, रोहतास को 21-6,21-11 से हाराया।  रितिक कुमार, मुजफ्फरपुर ने हर्ष राज, समस्तीपुर को 21-14, 21-11से रोहन कुमार, कैमूर ने कुमार हर्ष, गया को 21-19, 21-11से तनवीर अहमद, मुजफ्फरपुर ने स्नेहिल कुमार, खगड़िया को 21-7, 21-8 से विनीत कुमार, पटना ने रुद्र कश्यप, मोतिहारी को 24-22, 21-10 से अस्मित कुमार, पटना ने मो०अदि अथर को 22-20, 21-12 से सौरव सचिन, जहानाबाद ने साहिल कुमार को 21-12, 21-13 से रितिक कुमार, पूर्णिया ने शिवम कुमार, मधुबनी को 21-17, 21-14 से उत्सव कुमार, जमुई ने इशांत राज, समस्तीपुर को 21-17, 21-5 से प्रियांशु शर्मा, गया ने आदित्य कुमार-1, समस्तीपुर को 21-17,21-14 से अक्षर अथ्रुव(Akshar Athruv) ने प्रियांशु कारक, मधुबनी को 21-0, 21-10 से लक्ष्य, मुजफ्फरपुर ने श्रवण राज, कैमूर को 21-15, 21-10 से ऋषव राज, समस्तीपुर ने प्रियांशु सिन्हा, जहानाबाद को 10-21, 21-16, 21-13 से कौशल राज, समस्तीपुर ने मेहर सिंह सोढ़ी, कटिहार को 21-18, 21-14 से राज आर्यन, नवादा ने गगन गूँज, मुजफ्फरपुर को 21-17, 21-12 से कार्तिक, पटना ने वेदांक वत्स,  मुजफ्फरपुर को 21-6,21-10 से हराया। वहीं कृष्णा किस्कु, पूर्णिया को आशुतोष राणा, मुंगेर के विरुद्ध वॉक ओवर मिला और सभी खिलाड़ी अगले राउंड के लिये क्वालीफाई कर गए। शुक्रवार को खेले गए कुल एकल मुकाबले में पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मज़फ्फरपुर के रौनक कुमार ने कैमूर के रोहण कुमार को 21-12, 21-10 से मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पटना के विनीत कुमार को 21-8, 21-7 से जहानाबाद के सौरव सचिन ने पटना के अस्मित कुमार को 21-11, 21-14 से पूर्णिया के रितिक कुमार ने जमुई के उत्सव कुमार को 21-13, 19-21, 21-19 से अक्षर अथ्रुव(Akshar Athruv) ने गया के प्रियांशु शर्मा को 16-21, 21-15, 21-7 से समस्तीपुर के रिशप राज ने मुज़फ़्फ़रपुर के लक्ष्य को 21-10, 19-21, 21-12 से नवादा के राज आर्यन ने समस्तीपुर के कौशल राज को 21-13, 21-11 से पूर्णिया के कृष्णा किस्कु ने पटना के कार्तिक को 21-13, 15-21, 24-22 से हराया। वहीं बालिका एकल के (13 बर्ष के नीचे) क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मधुबनी की सौम्य को जमुई की नेहा भारती के विरुद्ध और जमुई की नेहा कुमारी ने मधुबनी की लिज़ा कुमारी के विरुद्ध वॉक ओवर मिला और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जबकि कैमूर की फिजा हसन ने पटना की रौशिनी कुमारी को 21-4, 21-3 से जमुई की स्नेह कुमारी मरांडी ने पटना की तोषणी नंदिनी को 21-19, 21-19 से पटना की जानिब नज़ीर ने पूर्णिया की श्रिष्टी श्रेष्ठ को 21-19,22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

द्वितीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा मेंकुल 57 पुरूष एकल  के मुकाबले खेले गए जिनमें पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के 34 मुकाबले खेले गए जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।  सुमित आनंद, नवादा ने उज्ज्वल कुमार, खगड़िया को 21-10, 21-5 से रौनक कुंवर, मुजफ्फपुर ने शानिफ राजा, पूर्णिया को 22-20, 17-21, 21-15 से निशांत, समस्तीपुर को ऋषव कुमार पंकज को 21-14, 21-9 से अमृत राज, मुजफ्फरपुर ने दिव्यांशु, कटिहार को 18-21, 21-6, 21-11 से मजीद अली, दरभंगा ने अर्णव कुमार, पूर्णिया को 15-21, 21-16, 21-11 से सौरव कुमार, नवादा ने अंकित कुमार, रोहतास को 21-7, 21-6 से हर्ष मणि सिंह, दरभंगा ने प्रियांशु सिन्हा, जहानाबाद को 21-13, 22-24, 21-17 से शिवम कुमार, मधुबनी ने संदीप कुमार, जमुई को 18-21, 11-21 से अक्षय कुमार, मोतिहारी ने इशांत राज, समस्तीपुर को 21-10, 21-8 से प्रिंस कुमार, पटना ने श्वयजीत, कैमूर को 21-10, 21-12 से अक्षत कुमार, मुंगेर को मो०वासिल फरहान अली को 21-12, 20-22, 21-16 से रचित कुंवर, मज़फ्फरपुर ने हिमांशु कुमार, जहानाबाद को 21-8, 21-17 से गोपाल कुमार, पटना ने अनुज राज, पूर्णिया को 30-28, 21-14 से वैभब सिंह, गया ने आदित्य यश राज, मोतिहारी ने गौरव राज, गया को 21-17, 21-16 से तनवीर अहमद, मज़फ्फरपुर ने सुमित आनन्द, नवादा को 21-18, 21-13 से रौनक कुँवर, मज़फ्फरपुर ने आयुष राज, कैमूर को 21-13, 21-8 से कुणाल आनन्द, मुंगेर ने निशांत, समस्तीपुर को 21-9, 21-15 से अमृत राज, मुजफ्फरपुर ने अभिराज कुमार, भागलपुर को 21-5, 21-15 से मजीद अली, दरभंगा ने कार्तिक, पटना को 21-13, 21-15 से सौरव कुमार, नवादा ने प्रियांशु शर्मा, गया को 21-16, 21-18 से विशाल सिजवार, गया ने हर्ष मणि सिंह, दरभंगा को 21-18, 18-21, 21-17 से अक्षय कुमार, मोतिहारी ने शिवम कुमार, मधुबनी को 21-5, 21-7 से अक्षत कुमार, मुंगेर ने प्रिंस कुमार, पटना को 21-16, 21-17 से विनीत कुमार, पटना ने पीयूष कुमार, मधुबनी को 21-15, 21-8 से आकाश कुमार, रोहतास ने अमित कुमार, नवादा को 17-21, 21-13, 21-12 से रचित कुँवर, मुजफ्फरपुर ने रमण कुमार, समस्तीपुर को 23-25, 21-13, 21-17 से गोपाल कुमार, पटना ने अदित सिंह, कटिहार को 21-16, 21-16 को स्नेहिल कुमार, खगड़िया ने वैभब सिंह, गया को 22-20, 19-21, 21-19 से हराया। वहीं मधुबनी के प्रियांशु कुमार को जमुई के प्रिंस कुमार के विरुद्ध और आकाश कुमार, रोहतास को भागलपुर के अनीश आनन्द दास के विरुद्ध वॉक ओवर मिला। जबकि अभिज्ञान राज, नालंदा को मयंक सिन्हा, नवादा के विरुद्ध, यश कुमार, मोतिहारी को कृष्णा किस्कु, पूर्णिया और अभिज्ञान राज, नालंदा को सौरव सचिन, जहानाबाद के विरुद्ध बिना मैच खेले वॉक ओवर मिला और सभी खिलाड़ी अगले राउंड के लिये क्वालीफाई कर गए। शुक्रवार को खेले गए कुल एकल मुकाबले में पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर के तनवीर अहमद ने मुज़फ़्फ़रपुर के रौनक कुमार को 21-17,19-21,21-22 से मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज ने मुंगेर के कुणाल अहमद को 21-18, 21-14 से मुंगेर के अक्षत कुमार ने पटना के विनीत कुमार को 21-7, 21-8 से मुज़फ़्फ़रपुर के रचित कुँवर ने रोहतास के आकाश कुमार को 21-14, 21-13 से पटना के गोपाल कुमार ने खगड़िया को स्नेहिल को 21-11, 21-11 से जहानाबाद के सौरव सचिन ने मोतिहारी के यश कुमार को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। प्रेस विज्ञप्ति प्रेषण  तक प्रतियेागिता में आज(शुक्रवार) को प्री क्वार्टर फाईनल तक के मुकाबले खेले जा रहें हैं। कई मुकाबले देर रात तक खेले जाऐंगे।दिनांक 07.07.18 को क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल के मैच खेलें जाएँगें। दिनांक 08.07.18 को फाईनल मैच एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में दूसरी बार किया जा रहा है। यह गौरव मधुबनी को मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: