दुमका : सब इन्सपेक्टर प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जुलाई 2018

दुमका : सब इन्सपेक्टर प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

successfull-si-honored-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागियों को पीपुल ऑफ माई लाइफ व्हाट्स एप ग्रुप के तत्वावधान में दिन रविवार को  सम्मानित किया गया। जन पुस्तकालय, दुमका में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित 15 प्रतिभागियों को   मुख्य अतिथि  बादल पत्रलेख (विधायक, जरमुण्डी) ने सम्मानित किया।  विधायक बादल पत्रलेख ने इस अवसर पर सभी चयनित प्रतिभागियों को भविष्य की  शुभकामनायें दी।  प्रतिभागियों को बेहतर कैरियर के लिए विधायक श्री पत्रलेख ने कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिया।  कार्यक्रम के प्रायोजक व प्रतिभा सम्मान समारोह के  विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार लाल (उपाध्यक्ष नगर परिषद, दुमका) ने भी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बासुकिनाथ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अमित कुमार, दुमका नगर परिषद के वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।  सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागी यथा  दीपक कुमार साह, संदीप भगत, अनिल कुमार, मेघनाथ मंडल, राहुल कुमार सिंह, श्याम सुंदर, शाहनवाज, कुश कुणाल, अंकिता सिंह, रवि शर्मा, निर्मल मंडल, माणिक कुमार, मनिंद्र शर्मा, अंकित राज एवम आर्यन कुमार सम्मान समाारोह में शामिल थे।  पीपुल ऑफ माई लाइफ व्हाट्स एप ग्रुप के सदस्यगण सौरभ तिवारी, राकेश सिंह, रवि कुमार, आलोक भारद्वाज, मो आमिर, मिथिलेश, अभिषेक आनंद, शेखर कुमार, सौरभ कुमार व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: