आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया चेक
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 5,जुलाई 18, श्री मयंक बरबरे,आयुक्त, दरभंगा,प्रमंडल,दरभंगा एवं श्री शीर्षत कपिल अशोक जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार राज्य चीनी निगम लि0 की सकरी इकाई के 455 सीजनल कर्मियों के बकाये वेतनाआदि के भुगतान हेतु 455 प्री आॅडीट सूची के विरूद्ध 139 जीवित सीजनल का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से लाभार्थी के खाते में किया गया। आयुक्त द्वारा बिहार राज्य चीनी निगम लि0 के नौ कर्मियों के प्रतिनिधियों को चेक दिया गया। बिहार राज्य चीनी निगम लि0 की निजी क्षेत्र के निवेशको को हस्तांतरित करने के निर्णय के बाद सकरी इकाई कर्मियों का भुगतान एक्जीट सेटलमेंट के तहत किया जा रहा है। 139 जीवित सीजनल कर्मियों को कुल 1,06,13,608.00 तथा 09 मृत लाभार्थियेां के आश्रितों को 22,91,300.00 तथा कुल राशि(दोनो मिलाकर) मो0 1,29,04,908.00 (एक करोड़ उनत्तीस लाख चार हजार नौ सौ आठ) रू0 की राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर श्री रविशंकर,जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अधनू यादव,चीनी मिल के कर्मियों के प्रतिनिधि एवं श्री राजेन्द्र ठाकुर, कमलेन्द्र कुमार झा, सरोजानंद झा,मो0 हासिम, नारायण कामती, रवीन्द्र झा,ताहिर नदाफ,इसराईल,नथूनी महतो,जगदीस साहू समेत सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें