"एक शाम कृष्णानन्द झा के नाम " कार्यक्रम का आयोजन
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 25 जुलाई, आज शहर के टाउन हॉल में क्राफ्टवाला द्वारा आयोजित "एक शाम कृष्णानन्द झा के नाम " कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के समक्ष तंत्र पेंटिंग विधा पर चर्चा की गई । मुख्य अतिथि के रूप में उपेन्द्र महारथी संस्था के उप निदेश श्री अशोक सिन्हा ने अपने संबोधन में कृष्णानन्द झा के सादगी भरे जीवन यापन की प्रेरणा के मूल में उनका तंत्र ज्ञान को माना और तंत्र को जीवन पद्धति का मंत्र बताया । कार्यक्रम सम्बोधन क्रम में पद्मश्री बौआ देवी ने कृष्णानन्द झा को प्रेरणादायक कहते हुवे तंत्र पेंटिंग के पुनरुत्थान की आवश्यकता पर बल दिया । वक्ताओं में अमल कुमार झा एवं डॉ रीता सिंह ने उपस्थित गणमान्यों को तंत्र शास्त्र की विस्तृत जानकारी दी एवं तंत्र पेंटिंग पर प्रकाश डाला । उन्होंने इसके विकास में सहयोग करने का वचन दिया । साथ ही मुख्य आयोजक क्राफ्टवाला के द्वारा अशोक कुमार सिन्हा जी से तंत्र पेंटिंग के लिए एक पुरस्कार कृष्णानन्द झा कर नाम से सरकार द्वारा दिये जाने का निवेदन किया । इस निवेदन पर श्री अशोक कुमार सिन्हा ने विभागीय करवाई का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अथितियों द्वारा संजय कुमार जायसवाल को सन 2018 का कृष्णानन्द झा सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन अजित आजाद के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक इम्पल्स कोटा के प्रतिनिधि ने मिथिला के किसी भी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कौशिक कुमार झा ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृष्णानन्द झा के परिवार द्वारा उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को कृष्णानन्द झा की बनाई दुर्लभ पेंटिंग का दान करना था । सभा मे सम्मलित गणमान्यो में उषा झा , दुलारी देवी, कल्पना सिंह, शशिकला देवी, सीमा निशांत, सोनू निशांत, सत्यजीत झा, गोलू जी , आनंद लाल, विपुश कारक, सोहन झा, रानी कुमारी आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें