कुर्जी पल्ली में अहम किरदार निभा रहे हैं आर सी साह
पटना.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेंमड केरोबिन सक्रिय हैं.फादर रेंमड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल लोकल एम.एल. ए. डॉ.संजीव चौरसिया से मिले. इस शिष्टमंडल में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह और कुर्जी पैरिश कॉउंसिल के पार्षद शैलेश अंतुनी थे. प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि माननीय से ईसाइयों की समस्याओं और उनके क्षेत्र विशेष में विकास करने का आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि संत माइकल हाई स्कूल से पास आउट करने वाले विधायक ने एम.एल. ए.फंड से कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण करवा रहे हैं.उल्लेखनीय है इस कृत्य में राजन ने अहम किरदार निभाया है. बताते चले कि पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोनसन से कार्यभार संभालने के बाद फादर सक्रिय हो गये हो गये हैं.कुर्जी पल्ली व लोगों के कल्याण व विकास करने में लग गये हैं. अभी एक समस्या पल्लीवासियों की आ गयी है.संत माइकल हाई स्कूल में अध्ययनरत ईसाई बच्चों को प्रत्येक विषय में 60 प्रतिशत अंक लाने पर ही फीस में रियायत मिलेगी.अब देखना है फादर रेंमड ही स्कोर बार को तोड़ पाते हैं कि नहीं? कितने लोगों को रियायत दिला पा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें