पटना, 2 जुलाई, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राज्य की राजनीति में सबसे बड़े परिवार के मुखिया लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने सोमवार को राजनीति छोड़ने के संकेत दिए। तेजप्रताप ने सोमवार की शाम अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि उनकी पार्टी के ही कई लोग उनके विरुद्ध अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू और विधान पार्षद सुबोध राय गलत अफवाह फैला रहे हैं। इन आरोपों से मर्माहत तेजप्रताप ने आगे लिखा, "जब मैं इसकी शिकायत अपनी मां से करता हूं तो मुझे ही डांट पड़ जाती है। इस कारण मैं काफी दबाव में हूं।" तेजप्रताप ने लिखा कि जब वह महुआ विधानसभा में चाय पार्टी के लिए पहुंचे तो वहां के कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और एमएलसी सुबोध राय गलत अफवाह उड़ाकर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। तेजप्रताप ने लिखा, "इन दोनों ने मेरे बारे में ऐसे-ऐसे शब्द कहे जो मैं नहीं बता सकता। लोगों की मांग थी कि इन दोनों को पार्टी से बाहर किया जाए।" उन्होंने लिखा कि वह इन वजहों से काफी दबाव में हैं और अगर ऐसा ही रहा तो राजनीति छोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से मुलाकात की थी और 'चाय पर चर्चा' कर समस्याएं को सुनी थी।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
बिहार : लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें