दुमका : विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित उर्दू व हिन्दी टंककों को किया गया स्थानान्तरित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

दुमका : विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित उर्दू व हिन्दी टंककों को किया गया स्थानान्तरित

urdu-typist-transfer-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश  पर समाहरणालय, दुमका अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में    अप्रैल 2006 से लगातार एक ही कार्यालय में पदस्थापित सरकारी  सहायक उर्दू अनुवादक,  उर्दू टंकक,  हिंदी टंकक  कर्मियों का स्थांतरण किया गया   है। दुमका समाहरणालय अंतर्गत कार्यरत लिपिक, प्रधान लिपिक का उनके पदस्थापन अवधि पूर्ण होने के 12 साल बीत जाने के बावजूद स्थानांतरण नहीं हुआ था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक ही कार्यालय में लगातार कार्यरत रहने को गम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त ने कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड,  रांची से अनुमोदन की प्रत्याशा में उर्दू अनुवादक, उर्दू टंकक हिंदी टंकक का स्थानांतरण किया हैै जिसमें इसराज परवीन उर्दू टंकण जो जिला सामान्य शाखा दुमका में पदस्थापित थीं को दुमका से  प्रखंड कार्यालय जामा कर दिया गया है। इसी तरह मोहम्मद ईशा उर्दू टंकक अनुमंडल कार्यालय दुमका को  प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा, मोहम्मद अबूजफर शबनम उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय दुमका को  प्रखंड कार्यालय सरैयाहाट, मोहम्मद चांद उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा को  प्रखंड कार्यालय रामगढ़, मोहम्मद एजाज आलम उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय जामा को प्रखंड कार्यालय रानेश्वर, शंकर पंडित हिंदी टंकक प्रखंड कार्यालय जरमुंडी को प्रखंड कार्यालय मसलिया में तथा मोहम्मद फहीम अहमद उर्दू अनुवादक प्रखंड कार्यालय दुमका को  प्रखंड कार्यालय जरमुंडी में पदस्थापित किया गया है । उपरोक्त सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित उर्दू अनुवादक उर्दू टंकक हिंदी टंकक को एक माह के अंदर अपने नव पदस्थापन कार्यालय में स्थानीय अवस्था के तहत प्रभार दिलाते हुए स्थानांतरित कार्यालय में योगदान करने हेतु विर्मित करना सुनिश्चित करेंगे। उनका माह जुलाई 2018 का वेतन नवपदस्थापन स्थान से ही दिया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: