मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
राज्य सरकार द्वारा विमुक्त घुमक्कड़ अद्र्वघुमक्कड वर्ग के कृषकों के पुत्र-पुत्रियों को नवीन उद्योग स्थापन हेतु मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है कि जानकारी देेते हुए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत दस लाख से दो करोड़ तक का ऋण बैंक के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट कार्यालय में संचालित पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय से कार्यालय दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
छात्र गृह योजना प्रारंभ
पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना वर्ष 2018-19 से प्रारंभ की गई है। विद्यार्थियों के लिए जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर अब छात्र गृह योजना का लाभ मिल सकेगा। पिछडा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियांे के लिए लागू की गई उक्त योजना में कम से कम दो या इससे अधिक विद्यार्थियों को किराए के भवन में रहने का लाभ मिल सकेगा। भवन किराया का निर्धारण कलेक्टर द्वारा ना किया जाकर भवन मालिक को अनुबंध के अनुसार प्रति विद्यार्थी एक हजार रूपए के मान से अधिकतम निर्धारित किराया दिया जाएगा। संभाग एवं जिला मुख्यालय पर अधिकतम पांच हजार रूपए प्रति माह प्रति छात्र गृह दो विद्यार्थियों के लिए दो हजार रूपए छात्र गृह योजना के तहत प्रदाय की जाएगी। इससे अधिक किराया होने पर विद्यार्थियों द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।
शुक्रवार को 46.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शुक्रवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज दिनांक छह जुलाई को जिले में 46.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 187.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 189 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 40.1 मिमी, बासौदा में 95.4 मिमी, कुरवाई में 10.2 मिमी, सिरोंज मंे सात मिमी, ग्यारसपुर में 91 मिमी, गुलाबगंज में 78 मिमी, नटेरन में 49 मिमी वर्षा दर्ज की गई है इसके अलावा लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।
मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति
पिछडा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक की आय सहित कुल तीन लाख रूपए वार्षिक से अधिक ना हो उन्हें मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-233648 पर कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
हितग्राहियों की प्रोफाइल पंजीयन हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कार्य जिले में क्रियान्वित है। उक्त कार्य में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडे़। इसके लिए जिला मुख्यालय पर जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी मंडल संयोजक श्री विनोद भौंसले होंगे जिनका मोबाइल नम्बर 8871505556 है। कंट्रोल रूम में दो सहयोगी भी तैनात किए गए है जिसमें सहायक ग्रेड-तीन श्री हरेश मालवीय का मोबाइल नम्बर 9993424309 एवं सीताराम अहिरवार का मोबाइल नम्बर 9179059891है। कंट्रोल रूम में तैनात किए गए प्रभारी एवं उनके सहायक सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं सभी विकासखण्डों पर पदस्थ विभागीय संस्थाओं के नोड्ल अधिकारी से शाम चार बजे तक हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करेंगे तथा शाम पांच बजे तक संभागीय उपायुक्त को जानकारी से अवगत कराएंगे।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में प्रदेश स्तर पर विकास सातवें स्थान पर
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय (आवासीय) विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम घोषित किए जा चुके है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि विदिशा जिले के ग्राम पठारी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा छटवीं के विद्यार्थी विकास पाल श्री कैलाश पाल ने प्रवेश चयन परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया है। विकास पाल के अलावा जिले के 45 विद्यार्थियों का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय हेतु चयन किया गया है। इच्छुक आवेदक अपना रिजल्ट आॅन लाइन श्रम विभाग की बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। इसके अलावा जिला श्रम पदाधिकारी के कार्यालय विदिशा में भी सम्पर्क कर परिणामों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
समय पर उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करें-कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ सभी कर्मचारियों को निर्देश प्रसारित किए है कि कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्यो का सम्पादन करंे। कार्यालयीन समय पूर्ण होने के उपरांत ही कार्यालय छोडे़। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी निर्देशों में उल्लेख है कि अवकाश स्वीकृति के बिना कर्मचारी अवकाश का लाभ ना लें। कार्यालयीन दिवसों में मध्यावकाश डेढ से दो बजे तक लंच के बाद भी कार्यालय में कर्मचारी, अधिकारी देर से आते है जिससे शासकीय कार्य प्रभावित होते है। अतः समय पर उपस्थित हो। अवकाश के दिनों में भी अपना मोबाइल बंद ना करें ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित सम्पर्क किया जा सकें। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि शासन निर्देशानुसार आप कार्यालयीन समय से तीस मिनिट पहले अर्थात दस बजे कार्यालय में उपस्थित हो एवं कार्यालयीन समय के तीस मिनिट बाद अर्थात छह बजे कार्यालय जाएं। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्दी में ही कर्तव्य पर उपस्थित होंवे। वर्दी में ना पाए जाने की दशा में उस दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा एवं भुगतान किया जाने वाला धुलाई भत्ता का भी कटौत्रा किया जाएगा। कार्यालय छोडने के पूर्व यह देख ले कि कोई भी अलमारी विद्युत उपकरण खुला तो नही है यदि खुला है तो उसे बंद कर जाए। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने समस्त शासकीय सेवक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करें, आकस्मिक अवकाश अपर कलेक्टर से स्वीकृति कराने के उपरांत अवकाश का लाभ उठाएं। विशेष परिस्थितियों किसी कारणवश कार्यालय में उपस्थित होने अथवा विलम्ब की स्थिति में अपर कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी को अनिवार्यतः सूचित करें। अपर कलेक्टर के भ्रमण, अवकाश में अपना अवकाश प्रभारी अधिकारी से स्वीकृत कराएं। कोई भी शासकीय सेवक बिना अनुमति के अवकाश पर प्रगमन नही करेंगे और शासकीय अवकाश में भी बिना स्वीकृति के मुख्यालय नही छोडे़ेगे। उक्त निर्देशों का कढाई से पालन किया जाए के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है। निर्देशों के पालन में कोताही बरतने वालो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मानोरा मेला तैयारियां का जायजा
तीन दिवसीय मानोरा 14 जुलाई से प्रारंभ होगा। मेला में आने वाले श्रद्वालु, भक्तगणों के अलावा व्यवसायीकर्ताओं की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा आज पुनः कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मानोरा में स्थित वन विभाग के सामुदायिक भवन में लिया। तैयारियों संबंधी उक्त बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, स्थानीय एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने मानोरा के प्रमुख प्रवेश स्वागत द्वार के निर्माण में कम पड़ रही राशि दो लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य हो कि बासौदा विधायक श्री निशंक जैन के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने तीन लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी। इस प्रकार अब प्रमुख स्वागत द्वार की लागत पांच लाख रूपए होने पर शेष दो लाख रूपए विदिशा विधायक द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई। मानोरा मेला में आने वाले श्रद्वालुओं, भक्तो के लिए किसी भी प्रकार अव्यवस्था ना हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर बिन्दुवार समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें मुख्य रूप से यातायात, पेयजल आपूर्ति, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, साफ,सफाई, स्वास्थ्य, वालिन्टियर्स और कंट्रोल रूम का गठन एवं वहां तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को रूकने की व्यवस्था के अलावा सम्पूर्ण मेला परिसर पर नजर रखने हेतु सीसी कैमरे लगाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है।
दो हाइवा वाहन जप्त
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिले मंे अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की जांच पड़ताल सघन जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार की प्रातः स्वंय एवं उनके अधीनस्थों के द्वारा औचक जांच पडताल के दौरान नर्मदा रेत का अवैध परिवहन करते दो हाइवा वाहन जप्त करने की कार्यवाही की गई है। उक्त वाहनों को करारिया थाना के सुपुर्द किया गया है।
खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज
विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाआंे से संबंधित खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सात जुलाई को किया गया हैै। उक्त मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में हितग्राहियों को शासन की संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वही बैंको में प्रेषित प्रकरणों में स्वीकृति, वितरण की जानकारी बैंकर्स द्वारा शिविर स्तर पर दी जाएगी।
नौलास के परेषान ग्रामीणों के बीच पहुॅचे भार्गव प्रषासन से राहत की मांग
विदिषाः विगत दिनों हुई भारी बारषि से नौलास के लगभग 25 से अधिक घरों में पानी भराने से गरीब रहवासियों का पूरा घरेलू सामान खराब हो गया है। ग्रामीणों द्वारा षिकायत करने के बाबजूद दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रषासन का कोई भी नुर्माइंदा अभी तक मौके पर नहीं पहुॅचा है। ग्रामीण रहवासी खाने-पीने का सामान खराब हो जाने से भारी मुसीबत का सामना कर रहें है। कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने आज ग्राम नौलास पहुॅचकर ग्रामीणों से चर्चा की मौके पर ही अधिकारियों से चर्चा कर पीडित परिवारों का सर्वे कर तुरंत राहत सामग्री एवं सहायता देने की मांग की है। साथ ग्राम के कई हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना की किष्तें नहीं मिलने से परेषान है। श्री भार्गव ने शीघ्र ही हितग्राहियों के मकानों का सर्वे कराकर किष्तें जारी करने की मांग की है।
सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम में गायन करते दिखाई देंगी
इस कार्यक्रम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ आज 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे, भारत में प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रसारित होगा कार्यक्रम
विदिषा 06 जुलाई 2018/ स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अति महती स्पर्धा सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम के विभिन्न आॅडिषनों सहित मेघा आॅडिषन में भी चयनित होने के बाद अब स्टार प्लस पर गायन करते दिखाई देगी। इस कार्यक्रम का आज शनिवार 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। भारत में इसका प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारण जारी रहेगा।
विष्व स्तरीय स्पर्धा
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है।
सौम्या को प्रदान की गोल्डन डिष
उल्लेखनीय है कि इस अनुपम स्पर्धा के निर्णायक अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च षिखर पर आसीन विभूतियां है। इनमें देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनीति चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर बादषाह सम्मिलित हैं, जिन्होंने सौम्या को मंच पर शुभाषीर्वाद प्रदान करते हुए गोल्डन डिष भेंट की।
सौम्या के परिजनों के भी हुए इंटरव्यू
इस अति महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सौम्या की अप्रतिम सफलता के पष्चात स्टार प्लस चैनल ने सौम्या के 30 परिजनों को विदिषा से मुम्बई आमंत्रित कर मुम्बई में उनके भी इंटरव्यू रेकाॅर्ड किए और फिर स्टार प्लस की टीम ने विदिषा पहुंचकर भी स्थानीय उदयगिरि की रमणीय प्राकृतिक स्थली तथा माधव उद्यान में सौम्या सहित सौम्या के परिजनों के साक्षात्कार पुनः रेकाॅर्ड किए।
सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई।
आशीर्वाद दीजिए
सौम्या ने भविष्य में भी ऐसी ही अति दुर्लभ उपलब्धियों के लिए सभी से आषीर्वाद की आकांक्षा व्यक्त की है।
बस्ती की पाठशाला
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा *बस्ती की पाठशाला* शुरू की ...मेलघाट स्थित 50 से अधिक बच्चों के लिए ग्रुप द्वारा वहीं पर स्कूल शुरू किया गया है जिसमें उन बच्चों के साथ उन बच्चों के माता-पिता भी पढ़ाई करेंगे.. साथ ही सरकारी स्कूल में आज उनका दाखिला कराया गया ..उससे पहले डॉ राजश्री वैद्य जी द्वारा उन सभी बच्चों एवं उनके परिजनों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि बच्चे रोज स्कूल जा सके.. समग्र आई डी एवं अन्य कागजात की कमी के चलते यह बच्चे 10 साल से स्कूल जाने से वंचित थे ग्रुप की पहल से आज यह बच्चे स्कूल जाने में समर्थ हो सके है ..शाम को लौट कर आए बच्चों से पूछने पर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था पहला दिन स्कूल का बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा ...धन्यवाद डॉ राजश्री मैम आपके समझाने पर बच्चे स्कूल गए ..ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को टिफिन बॉक्स कॉपी पेन पेंसिल वितरित किए गए थे कल ग्रुप द्वारा सभी को स्कूल ड्रेस बुक्स वाटर बोतल बैग बसता आदि वितरित किया जावेगा... ग्रुप की पहल पर रामलीला ग्राउंड स्थित सरकारी स्कूल में सभी बच्चों का प्रवेश हुआ है वह आज उनका पहला दिन था ग्रुप स्वयं के खर्चे से सुबह 10:00 बजे से उन सभी बच्चों एवं परिजनों को ट्यूशन देगा इसके बाद 12:00 बजे से सभी बच्चे स्कूल जाएंगे ग्रुप के काफी सदस्यों द्वारा सभी छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें