मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण आज से
ई ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले में मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 16 जुलाई से शुरू होगा जो 26 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष का जिला स्तरीय शुभांरभ कार्यक्रम 16 जुलाई की प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया गया है। मिशन के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रणनीति को अंजाम दिया जा रहा है। नीति आयोग द्वारा जिले को एसपिरेशनल डिस्ट्रिक घोषित करने उपरांत जिले के चिन्हित 308 ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इन ग्रामों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला स्कीम, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्दधनुष द्वारा अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सबका साथ सबका विकास के नाम से संचालित सामाजिक समरसता एवं गरीब परिवारों में जागरूकता लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को हेडकाउंट पश्चात चिन्हित कर सम्पूर्ण टीकाकृत करने का लक्ष्य अभियान अवधि में क्रियान्वित किया जाएगा।
मिशन इन्द्रधनुष क्या है
मिशन इन्द्रधनुष क्या है कि अवधारणा से जन-जन को अवगत कराया गया है और उन्हें बतलाया गया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण से वंचित बच्चों को 12 बीमारियांें के बचाव हेतु टीकाकृत करने का सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ये सभी वैक्सीन सरकार चिकित्सा, संस्थानों पर निःशुल्क उपलब्ध कराए जा चुके है। वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित व उत्तम गुणवत्ता की है प्रशिक्षित एएनएम द्वारा दी जाती है। अभियान का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाएगा।
जिले में अब तक 269.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज रविवार को जिले में 2.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 269.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 328.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। रविवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 4.3 मिमी, कुरवाई में 2.4 मिमी, सिरोंज में 13 मिमी, लटेरी, ग्यारसपु, गुलाबगंज में क्रमशः एक-एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा और नटेरन में वर्षा नगण्य रही है।
शिविर का आयोजन
दिनाँक 15 जुलाई को सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी विदिशा में मुख, नाक,कान,गला कैंसर एवं थायराइड से सबंधित शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एप्पल हॉस्पिटल के डॉ नितिन तोमर द्वारा 22 मरीजों की जांच की गई ,जिसमें 5 मरीज कैंसर के एवं 5 मरीज थायराइड के पाए गए जिन्हें उपचार व ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, धर्म नारायण चतुर्वेदी,बी डी मंत्री, शिखर चंद जैन ने सहयोग दिया। उक्त जानकारी सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें