विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश

vidisha map
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व प्रसारित कार्य विभाजन आदेश को संशोधित करते हुए नवीन कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा लिंक अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।  नवीन जारी आदेशानुसार विदिशा एसडीएम का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल को, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सोनी को एसडीएम नटेरन एवं शमशाबाद का अतिरिक्त प्रभार, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन को कुरवाई एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश नायक को बासौदा का एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव को सिरोंज एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश शर्मा को लटेरी एसडीएम और श्री लोकेन्द्र कुमार सरल ग्यारसपुर एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश में डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद को उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन का दायित्व सौंपा गया हे इसके अलावा श्री मकसूद अहमद जिन शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे तदानुसार जिला विभागीय जांच अधिकारी विदिशा, राहत/एसडब्ल्यूबीएन शाखा, एपीडी/जागीर शाखा, सहायक अधीक्षक, सामान्य, राजस्व, शिकायत सतर्कता, रीडर टू कलेक्टर/आरएम शाखा एवं आरबीसी 6(4), भू-अभिलेख शाखा (कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर विदिशा के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी)। भू-अभिलेख, वित्त शाखा, स्थानीय निर्वाचन, कलेक्टेªट विदिशा के आहरण संवितरण अधिकारी, आकस्मिक व्यय के अंतर्गत पांच हजार रूपए तक की स्वीकृति, अतिरिक्त, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं सैनिक कल्याण, जिला खेलकूद संबंधी कार्य, पुरातत्व श्रमिक कल्याण शाखा, बाल श्रमिक एवं भवन निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग, स्टेशनरी क्रय एवं उपलब्धता शाखा संस्थागत वित्त, लोक सूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम कलेक्टेªट विदिशा के प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अलावा कार्यपालिक दण्डाधिकारी का कार्य और कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यो का सम्पादन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप आष्ठाना को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन विदिशा, आहरण एवं संवितरण अधिकारी सामान्य निर्वाचन का दायित्व सौंपा गया है। परिवीक्षा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को जिन शाखाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है उनमें वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, सिविल सूट-अकिंचन जांच संबंधी प्रकरण, आपसी राजीनामा के आधार पर न्याय शुल्क की वापसी, जनसुनवाई, समाधान एक दिन में, जन शिकायत निवारण, जन सामान्य सहायता, परख, समाधान आॅन लाइन, कमिश्नर-आईजी की वीडियो कांफ्रेस की नस्तियों का संकलन, प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी, मुख्यमंत्री जी, कार्यालय से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण, आयुक्त महोदय के स्तर पर जनसुनवाई में प्राप्त संदर्भो का निराकरण, पर्यवेक्षण/सिटीजन चार्टर, टीएल बैठक, टीएल संदर्भ का अंर्तविभागीय पर्यवेक्षण, सामान्य, राजस्व अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा, कम्प्यूटर शाखा, आवक जावक शाखा, मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरणों पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत, महिला कर्मचारी कल्याण, सत्यप्रतिलिपि एवं सत्यापन कार्य के अलावा प्रभारी अधिकारी जिला नाजिर और कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा सौंपे गए अन्य समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगी। जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी सिंह परिहार वित्त शाखा के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा सौंपे गए अन्य समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगे। 

लिंक अधिकारी अनुविभाग
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश में अनुविभागवार लिंक अधिकारी नियुक्त किए गए है। तदानुसार अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर होंगे। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विदिशा, अनुविभागीय अधिकारी नटेरन/शमशाबाद के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विदिशा, अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी लटेरी, अनुविभागीय अधिकारी लटेरी के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज, अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई के लिंक अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा तथा अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई होंगे। 

लिंक अधिकारी
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिला कार्यालय में भी लिंक अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप आष्ठाना सहित पूर्व उल्लेखितों के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद होंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी सिंह परिहार के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल तथा डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद की लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नियुक्त किया गया है। 

अपर कलेक्टर अधिकृत

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा आश्वासन, तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों के उत्तर शासन को भेजने हेतु अपर कलेक्टर विदिशा को अधिकृत करने के आदेश जारी कर दिए है।

स्वास्थ्य संचालक विस्तारित ग्रामों का भ्रमण आज करेंगे

स्वास्थ्य मंत्रालय के संचालक श्री सुदीप श्रीवास्तव जिले की विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। विदिशा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संचालक श्री श्रीवास्तव शुक्रवार को विदिशा जनपद पंचायत के पांच ग्राम पंचायत क्रमशः करैयाहाट, करेला, बर्रो, धमनोदा, पौआनाला में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो का जायजा लेंगे।

एकांगी पथ घोषित

विदिशा नगरपालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा विदिशा शहर में नागरिकों के आवागमन हेतु एकांगी मार्ग पथ घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नीमताल-बडा बाजार से होते हुए-खाई रोड़-जय स्तंभ चैराहा, तोपपुरा (इमली का पेड) से तोपपुरा तिराहा तक। तोपपुरा तिराहा (इमली का पेड) से बजरिया (पुलिस चैकी)-लोहा बाजार होते हुए बडा बाजार से तिलक चैक-नीमताल तक आने के लिए एकांगी मार्ग घोषित किया गया है। बंसल तिराहा से तिलक चैक तक चार पहिया, तिपहिया वाहनों के लिए एकांगी मार्ग घोषित हुआ है। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा नियत अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा। जनमानस के संज्ञान हेतु प्रसारित आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार जारी है उक्त मार्ग के दोनो ओर एकांगी मार्ग संबंधी सूचना संकेतक स्थापित किए गए है। आदेश की एक-एक प्रति सभी शासकीय कार्यालयों के सूचना पटल तथा नगर के सह दृष्टिगोचर स्थलों पर चस्पा की जा रही है।  

निःशक्तता प्रमाण पत्र हेतु आॅन लाइन आवेदन

निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नवीन व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बताया कि निःशक्तता (विकलांग) प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एमपी आॅन लाइन से बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूध्ेूंअपंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर आॅन लाइन आवेदन कर उसकी प्रति लेकर जिला चिकित्सालय में गुरूवार को परीक्षण हेतु उपस्थित होने के उपरांत निःशक्तता प्रमाण पत्र मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आज

जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन आज 20 जुलाई शुक्रवार को किया गया है उक्त मेला सह शिविर एसएटीआई परिसर में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में 18 से 35 आयु वर्ग के शिक्षित एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते है। उक्त रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो संस्थान में उपलब्ध पदों के अनुरूप शिक्षित बेरोजगारों में से चयन करने की कार्यवाही करेंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

जिले में अब तक 382.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में 38.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 382.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 362.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 33 मिमी, बासौदा में 89.2 मिमी, कुरवाई में 20.4 मिमी, सिरोंज में 22 मिमी, लटेरी में 39 मिमी, ग्यारसपुर में 51 मिमी, गुलाबगंज में 40 मिमी और नटेरन में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण, दो को निलंबित करने और एक की सेवा समाप्ति के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम स्यारी की प्राथमिक शाला और आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र बंद पाए गए।कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम स्यारी की प्राथमिक शाला बंद पाए जाने पर स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक द्वय श्री अनिल शर्मा और श्री नारायण अहिरवार को शासकीय कार्याे में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। दोनो सहायक अध्यापकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और दोनो का उक्त अवधि में मुख्यालय कलेक्टेªट कार्यालय विदिशा नियत किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निलंबित दोनो सहायक अध्यापक को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक के अंतर्गत शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के कार्यो का सम्पादन कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम स्यारी आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया जो मौके पर बंद पाई गई है। यहां पदस्थ सहायिका श्रीमती मीरा कुशवाह के द्वारा शासकीय कार्यो में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सहायिका को सेवा से पृथक करने के निर्देश श्री प्रकाश नायक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बासौदा को दिए गए है।  

कोई टिप्पणी नहीं: