विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

मुख्यमंत्री जी 24 को विदिशा आएंगे, तैयारियों का जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान मंगलवार 24 जुलाई को विदिशा आएंगे और नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि बीमितधारी किसानों के खातों में वन क्लिक के माध्यम से जमा करने की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के प्रवास को ध्यानगत रखते हुए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा की बिन्दुवार चर्चा की। इस दौरान बतलाया गया कि कार्यक्रम नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर मेें दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री जी आएंगे इससे पहले अर्थात 10-11 बजे के दरम्यिान सभी लाभांवित होने वाले हितग्राही आयोजन स्थल पर उपस्थित हो सकें। इसके लिए पूर्व में किए जा रहे एक्सरसाइज को अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने दूरदराज से आने वाले किसानों के आने जाने और भोजन के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बसों के माध्यम से जिन स्थलों से किसानबंधु आएंगे उन स्थलों का चिन्हांकन किया जा चुका है। टाईम लाइन पर सभी कार्य पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री जी आयोजन स्थल पर जिन हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे उन्हें क्रमानुसार बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो सकें। 

ई लोकार्पण
मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्माण कार्यो का ई लोकार्पण किया जाएगा के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह  प्रायोगिक जानकारी से अवगत हुए। 

वन क्लिक
मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा से लाभांवित होने वाले किसानों के खातों में बीमा राशि वन क्लिक के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर ई मैथर्ड से की जाएगी के संबंध में भी प्रायोगिक जानकारी काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गई। 

स्टाॅल
कार्यक्रम स्थल नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाआंें एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य उपचार शिविर भी आयोजित किया गया है। जिले में पहली बार मिट्टी परीक्षण की प्रायोगिक शाला का डेमो आयोजन स्थल पर संचालित किया जाएगा। 

कंट्रोल रूम
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय पर संचालित कंट्रोल रूम सभी वाहन प्रभारियों से सतर्क सम्पर्क बनाए रखेंगे ताकि समय पर वाहन आयोजन स्थल पर पहुंच सकें। इस हेतु उन्होंने प्रत्येक वाहन प्रभारियों के नम्बरों का अपडेशन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

आयोजन स्थल का जायजा

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का मौके पर अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टेन्ट, मंच सज्जा, मंच पर आने जाने की व्यवस्था, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों के बैठने हेतु नियत किए गए स्थलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिए गए है। इस दौरान बताया गया कि मुख्य अतिथिगण  एवं पत्रकारों को कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार से इन्ट्री दी जाएगी शेष अन्य मंडी के पीछे वाले गेट से कार्यक्रम हेतु प्रवेश करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आयोजन स्थल का जायजा लिए जाने के दौरान अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, सीएसपी श्री भारतभूषण शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौज्ूाद थे।

खरीफ फसलवार ई पंजीयन 28 से

खरीफ 2018 मंें बोई जाने वाली फसलों के ई पंजीयन के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अवर सचिव द्वारा कृषि उत्पादन आयोग की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में आदेश जारी किए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अवर सचिव श्री पीके माखीजा के द्वारा जारी आदेश मंे उल्लेख है कि विदिशा जिले में ई उपार्जन पोर्टल पर धान, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का, मूंग फसल हेतु पंजीयन कार्य 28 जुलाई से शुरू हो जाएगा जो 31 अगस्त तक क्रियान्वित किया जाएगा।  खरीफ 2018 हेतु भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए है तथा जिनका उपार्जन यथा धान, ज्वार एवं बाजरा तथा कपास का पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर किया जाएगा। इसी प्रकार खरीफ 2018 में उपरोक्त अंकित अन्य फसलों का ई उपार्जन पोर्टल का पंजीयन किया जाएगा। इन फसलों के उपार्जन/भावांतर प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध मंे निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से ततसंबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। पंजीकृत किसानों के बोनी के रकवे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा अनुरूप किया जाएगा।

भोपाल में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन

बालिकाओं के विरूद्व हो रही हिंसा के विरूद्व सामुदायिक सहभागिता से जनजागरण पर आधारित एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 23 जुलाई को किया गया है। भोपाल संभाग के आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में उक्त कार्यशाला प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री संजीव कुमार सिन्हा के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि संभाग स्तरीय कार्यशाला में नियत समय पर संबंधित उपस्थित होना सुनिश्चित करंे।

जिले में अब तक 389.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज शनिवार को जिले में 2.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 389.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 399.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार कुरवाई में 5.8 मिमी, सिरोंज, गुलाबगंज एवं नटेरन में क्रमशः एक-एक मिमी, लटेरी में छह मिमी, ग्यारसपुर में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा विदिशा और बासौदा तहसील में वर्षा नगण्य रही।

नाक,कान,गला रोगनिदान एंव मषीनों से सुननेकीजांच22जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 22 जुलाई रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी मोबाइ्रल नं.9425483315किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास मोबाइ्रल नं 9827013237 के पास करा सकते हैं। माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 22 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: