विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को नवीन 
दिशा निर्देशों से अवगत हुए

vidisha news
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में मौजूद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को समिति गठन के उद्वेश्य, कार्यप्रणाली एवं सदस्यों की जानकारी दी।अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने राजनैतिक दलो के मौजूद प्रतिनिधियों को बताया कि 31 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसकी एक-एक प्रति सीडी मान्यता प्राप्त दलो को उपलब्ध कराई जाएगी। सीडी में जिले की पांचो विधानसभाओं की निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं की जानकारी होगी। उप निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने बैठक मंें मौजूद राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन की बिन्दुवार जानकारी दी। इसी प्रकार विधानसभावार नवीन स्वीकृत किए गए मतदान केन्द्रों से अवगत कराया। उन्होेंने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल 19 नवीन मतदान केन्द्र स्वीकृत किए गए है वही एक मतदान केन्द्र को विलोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि 68 जीर्णशीर्ण मतदान केन्द्र भवनों के स्थान पर अन्य नवीन भवनों में परिवर्तन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आष्ठाना ने जानकारी दी कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा गया प्रचार वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जानकारी से अवगत करा रहा है। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त नवीन दिशा निर्देशों की जानकारियो से अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर के चेम्बर में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत अन्य अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

निर्वाचन आयोग द्वारा 18 नवीन मतदान केन्द्र स्वीकृत

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं में 18 नवीन मतदान केन्द्रों के भेजे गए प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदाय की गई है। इस प्रकार जिले में अब कुल मतदान केन्द्रों की संख्या एक हजार 301 से बढ़कर एक हजार 319 हो गई है। विधानसभावार स्वीकृत किए गए नवीन मतदान केन्द्रों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आष्ठाना के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में कुल पांच नए नवीन मतदान केन्द्र स्वीकृत किए गए है उनमें पूर्व मतदान केन्द्र हरदूखेडी में से नवीन मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला मेवली में बनाया गया है उक्त मतदान केन्द्र में मेवली एवं जीवाजीपुर ग्राम के 403 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बासौदा 37 त्योंदा रोड़ में से नवीन मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला इन्द्रनगर त्योंदा रोड़ स्वीकृत हुआ है। इस मतदान केन्द्र में इन्द्रनगर गली, पंच पीर, धानक वाली गली के 601 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 137 रिटेहरी में से शासकीय प्राथमिक शाला कैथोरी मंे नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है जिसमें ग्राम कैथोरी और मढियाखुर्द के 434 मतदाता शामिल है। मतदान केन्द्र क्रमांक 145 सेमरी में शासकीय प्राथमिक शाला वनवा नवीन मतदान केन्द्र स्वीकृत हुआ है जिसमें ग्राम वनवा के 482 मतदाता शामिल है। मतदान केन्द्र क्रमांक 150 नौघई में शासकीय माध्यमिक शाला नौघई नवीन मतदान केन्द्र स्वीकृत हुआ है उक्त मतदान केन्द्र में ग्राम नौघई (मकान नम्बर 140 से अंत तक) एवं ग्राम पीपरहूंठा को शामिल किया गया है उक्त मतदान केन्द्र में मतदाताओ की संख्या 601है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई में नौ नवीन मतदान केन्द्र बनाए गए है कि जानकरी इस प्रकार से है पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 72 कजरी मडवास में से प्राथमिक शाला भवन शासकीय औसनयाई में कुल 550 मतदाता, मतदान केन्द्र क्रमांक 98 करमोदिया में माध्यमिक शाला (शासकीय) मलियाखेडा उक्त मतदान केन्द्र में ग्राम मलियाखेडा, परसोरिया एवं मलियाखेडचक्क शामिल है। उक्त मतदान केन्द्र के मतदाताओं की संख्या 390 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 118 भौरासा-2 में प्राथमिक शाला भवन झगरिया नवीन मतदान केन्द्र में ग्राम झगरिया एवं कलरयाई को शामिल किया गया है इस मतदान केन्द्र के मतदाताओं की संख्या 554 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 162 में प्राथमिक शाला भवन जोनाखेडी नवीन स्वीकृत किया गया है। जिसमें जोनाखेडी एवं नावरा ग्राम शामिल है। इस मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 447 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 172 भैसवाया में स्वीकृत नवीन मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन गिटोरा जिसमे ग्राम गिटोरा के 355 मतदाता शामिल है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 186 महुआखेडा में नवीन स्वीकृत मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन गौडखेडी है। उक्त मतदान केन्द्र में ग्राम गौडखेडी को शामिल किया गया है यहां कुल 360 मतदाता है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 191 कांकलखेडी में नवीन स्वीकृत मतदान प्राथमिक शाला भवन कांकलखेडी बनाया गया है। उक्त मतदान केन्द्र में ग्राम कांकलखेडी, पीरोठा (वीरान) सम्मिलित है। उक्त मतदान के मतदाताओ की संख्या 561 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 222 ढिमरोली में नवीन मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पिपरिया जाफराबाद में ग्राम पिपरिया जाफराबाद, भुआरा जागीर को शामिल किया गया है और मतदाताओं की संख्या 559 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 273 उदयपुर-दो में नवीन मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन मजरा खोंगरा बनाया गया  है जिसमें ग्राम मजरा खोंगरा शामिल है और मतदाताओं की कुल संख्या 207 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में नवीन स्वीकृत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या पांच है जिसकी जानकारी इस प्रकार है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 59 फतेहपुर में नवीन स्वीकृत मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन विशोनिया में ग्राम विशोनिया, बरखेडा जागीर का मजरा, बरखेडी मकान नम्बर 406 से 425 तक सम्मिलित है। उक्त मतदान केन्द्र के मतदाताओं की संख्या 357 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 80 बूधोर में नवीन शासकीय प्राथमिक शाला भवन गजनयाई में ग्राम गजनयाई, बेहटा सम्मिलित है यहां कुल 492 मतदाता है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 135 करैया में नवीन मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन टपरा हीरालाल में ग्राम करैया (मकान नम्बर एक से लेकर 39/1तक एवं 163 से 167/1 मकान तक) शामिल है। इस मतदान केन्द्र के मतदाताओं की कुल संख्या 341 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 185 दुपारिया में नवीन मतदान केन्द्र शासकीय माध्यमिक शाला भवन दुपारिया में ग्राम दुपारिया (मकान नम्बर 201 से लेकर अंत तक) सम्मिलित है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 336 है। पूर्व मतदान केन्द्र क्रमांक 209 कोठीचारकलां में नवीन मतदान शासकीय माध्यमिक शाला भवन कोठीचारकलां (हाॅल) में कोठीचार कलां (मकान नम्बर 154 से अंत तक) को सम्मिलित किया गया है। उक्त मतदान केन्द्र के मतदाताओं की कुल संख्या 593 है।

कहानी सच्ची है : पढ़ने की लालसा पूरी हुई दिव्यांग सीताराम की

vidisha news
नेत्रहीन दिव्यांग श्री सीताराम रघुवंशी ने स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता हासिल करने के उपरांत अब एलएलबी में दाखिला लेने हेतु आवश्यक फीस की राशि हेतु इधर-उधर भटक रहा था। बुधवार को सीताराम कलेक्टेªट में एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल के सम्पर्क में आया और अपनी पढ़ने की लालसा को उतावलेपन से बताने लगा। नेत्रहीन श्री सीताराम की अभिलाषा को जानने के बाद श्री गोहल ने बासौदा की एलबीएस काॅलेज की निधि मैडम से मोबाइल पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त कराते हुए कहा कि सीताराम का एडमिशन एलएलबी पार्ट-वन में करें। सीताराम की शैक्षणिक फीस सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा भरवाने की कार्यवाही पूर्ण कराई है। उन्होंने दिव्यांग सीताराम को आश्वस्त कराते हुए एलएलबी में एडमिशन लेे। हर साल की फीस शासन स्तर से भरी जाएगी। बासौदा तहसील के ग्राम नरखेडाघाट के दिव्यांग सीताराम रघुवंशी ने बताया कि घर की हालत इतनी अच्छी नही होने के बाबजूद मैने कैसे भी करके 2017 में एलबीएस काॅलेज बासौदा से बीए उत्तीर्ण किया है और अब मैं एलएलबी कर वकील अथवा जज बनना चाहता हूं। एलएलबी के लिए काॅलेज द्वारा दस हजार रूपए की फीस निर्धारित की गई है। इतनी बढी राशि मेरे पास नही होने के कारण में इधर-उधर भटक रहा हू। शासन प्रशासन को जा सहारा मिला है वो मेरे जैसे नैत्रहीन दिव्यांगों के लिए आंखो की दृष्टि का काम कर रहा है। दिव्यांग सीताराम ने बताया कि उन्हें प्रत्येक माह निःशक्तता सुरक्षा पेंशन तीन सौ रूपए मिल रही है सीताराम की लगन और जज्बा को देखते हुए एसडीएम श्री गोहल ने मौके पर लेपटाॅप का आवेदन भरवाया और आश्वस्त कराया कि एक सप्ताह के भीतर लैपटाॅप मुहैया कराया जाएगा। दिव्यांग सीताराम को बस में आने जाने की सहूलियत हो और परिवहन विभाग की योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा सीताराम को पचास प्रतिशत छूट का पास जारी किया गया है। दिव्यांग सीताराम की आंखे नही होने के बाबजूद अपने कामों को होता देख अश्रुपूर्ण होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए निःशक्तजनों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ अधिकारियों द्वारा समय पर दिया जा रहा है पर कृतज्ञता व्यक्त की। 

दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज शमशाबाद में

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण योजना तहत खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिलें जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि 26 जुलाई गुरूवार को ततसंबंधी शिविर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नटेरन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। नगर पंचायत शमशाबाद और जनपद पंचायत नटेरन का संयुक्त उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक जिनमें मुख्यतः ईएनटी डाॅ विवेक गुप्ता, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ एके उपाध्याय मौजूद रहेगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों मंे दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण प्रदाय किए जा रहे है जिनमें एडीएल किट, छड़ी, बैसाखी, तिपाई, वाकर, डैसी प्लेयर/स्मार्ट फोन व्हीलचेयर इत्यादि शामिल है। शिविरों में चिकित्सकों द्वारा 11 प्रकार की जांचों के उपरांत आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। चालीस प्रतिशत या इससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर उपस्थित हो।

कोई टिप्पणी नहीं: