विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

कृषि मंत्री श्री बिसेन मीडिया से रू-ब-रू हुए

vidisha news
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज विदिशा प्रवास के दौरान मीडिया से रू-ब-रू होकर किसानों के हितार्थ मंे लिए गए निर्णयों से अवगत कराया। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने विदिशा के सर्किट हाउस में मीडिया को बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी फसलांे के समर्थन मूल्यों में वृद्वि की है वही किसानों को अधिक से अधिक आमदनी हो इसके लिए मौसम के विपरित प्रभाव के दौरान भी किसानों को अनेक संसाधनों के माध्यम से लाभ दिलाने का प्रयास किया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भुगतान योजना इत्यादि शामिल है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में लिए गए निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानो की आमदनी कैसे दुगनी हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने कृषि मंत्री श्री बिसेन का गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया।

जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय मिशन इन्द्रधनुष के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा बैठक नौ जुलाई सोमवार को आयोजित की गई है। कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित उक्त बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास नाम से संचालित कार्यो की भी समीक्षा इस दौरान की जाएगी। मिशन इन्द्रधनुष अभियान का तृतीय चरण 16 जुलाई से 13 अगस्त एवं 20 सितम्बर में जिले के 308 ग्रामों एवं जिले के समस्त ब्लाकों में एक साथ क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत हेडकाउंट सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले में अभियान रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर संचालित किया जाएगा।

रविवार को 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज रविवार को जिले में 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 194.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 189.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। रविवार को विदिशा जिले की चार तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। तदानुसार विदिशा में 8.4 मिमी, बासौदा में दो मिमी,  कुरवाई में 13.6 मिमी, लटेरी में तीन मिमी और ग्यारसपुर तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य गुलाबगंज, नटेरन एवं सिरोंज में वर्षा नगण्य रही।

कोई टिप्पणी नहीं: