बेगूसराय : ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ बेगूसराय की विस्तृत बैठक सम्पन्न। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 अगस्त 2018

बेगूसराय : ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ बेगूसराय की विस्तृत बैठक सम्पन्न।

aaitei-meeting-and-seminar-begusarayबेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 25 अगस्त 2018 को आॅल इंडिया तंजीम ए इंसाफ बेगूसराय की विस्तृत बैठक सह  *अल्पसंख्यक पर बढ़ते हमले* सेमिनार का आयोजन सूरज भवन टाउनशिप में जिला अध्यक्ष अमीन हमजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर दो तरह का व्यवहार संविधान इजाजत नहीं देता है। लगातार देश के अल्पसंख्यकों के सौतेला व्यवहार अपनाकर उनके अधिकार पर हमले किए जा रहे हैं। मोदी के द्वारा तीन तलाक के नाम पर अल्पसंख्यकों के अधिकार कुचले जा रहे हैं जो देश के मुस्लिम महिलाओं को पसंद नहीं। जिसके खिलाफ मुस्लिम बहनों ने पिछले दिनों देश के अंदर बड़ा आंदोलन खड़ा किया। अल्पसंख्यकों को एक साजिश के तहत घेर कर मारा जा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए हिंदू मुसलमान एकता कायम करना पड़ेगा। हमारी पार्टी के द्वारा पिछले दिनों हिंदू मुसलमान एकता का विशाल भी पेश किया गया। पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि बेगूसराय के अल्पसंख्यकों का क्रांतिकारी इतिहास रहा है, उन्होंने हमेशा से हिंदू मुसलमान एकता का परिचय दिया। भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सर पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय के अंदर हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने नहीं दिया जाएगा ऐसे तत्वों को जो सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहते हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सेमिनार को राज्य सचिव जावेद खान ,ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला,एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सजग, राजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार अंजान, समाज सेवी मोहम्मद जहांगीर ने भी संबोधित किया। मौके पर ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करने वाले कैसर रेहान को सम्मानित किया गया। सेमिनार के मौके पर शादाब खुर्शीद, साफिया परवीन, रौनक परवीन, तरन्नुम परवीन, उजाला परवीन, मोहम्मद शाहरुख, शहंशाह, प्रलेस के ललन कुमार, तालिमी मरकज के तारिक अनवर, इंजमाम, मोहम्मद गयास , मोहम्मद खालिद, उपस्थित थे। समापन भाषण एवं कार्य रिपोर्ट तंजीम इंसाफ के जिला मंत्री नूर आलम खान ने पेश किया। मौके इंसाफ के राज्य महासचिव इरफान अहमद फातमी ने तमाम सदस्यों से अपील किया 31 अगस्त को अल्पसंख्यकों के सवाल पर होने वाले समाहरणालय पर प्रदर्शन को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: