अवैध उत्खनन करने वाले 5 संचालकों आदित्य गोस्वामी, मृत्यूंजय सिंह, अकाल मियां, रूदराय हांसदा व सुरेश भगत के विरुद्ध हुआ एफआईआर दर्ज। किसी को बख्शा नहीं जाएगा-डीसी
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीसी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर अवैध उत्खनन परिवहन पर लगाम कसने के लिए 23 व 24 अगस्त 18 को सघन जाँच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चले इस अभियान में 7 वाहनों को जब्त किया गया। अवैध उत्खनन करने वाले 5 संचालकों यथा-आदित्य गोस्वामी, मृत्यूंजय सिंह, अकाल मियां, रूदराय हांसदा व सुरेश भगत को नामजद अभियुक्त बनाकर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे। डीसी दुमका ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन वर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही साथ वैध खनन करने वालों की खनन की मैपिंग व उनके द्वारा निर्गत चालान का भी मिलान किया जायेगा। मापी में गड़बड़ी पाये जाने पर वैध खनन लाइसेंस होल्डर के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई या उनकी भूमिका संदिग्ध पायी गई तो उनके विरूद्ध न सिर्फ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी बल्कि उन्हें निष्कासित करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन सूचना एकतृत कर रही है। एक सप्ताह के अन्दर सभी खदानों में उत्खनन की स्थिति एवं निर्गत चालान की मापी कर ली जायेगी। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि अवैध उत्खनन या अवैध विस्फोटक की सूचना किसी के पास है तो उसे जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें। जिला प्रशासन उनकी पहचान को गोपनीय रखेगा। डीसी श्री कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बहुत जल्द उनके नेतृत्व में टीम शिकारीपाड़ा क्षेत्र के सभी खदानों का भ्रमण करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें