पीड़िता का पढाई एवं परवरिश का खर्चा सरकार उठाए
पटना। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(ऐपवा) की जांच टीम बलात्कार पीड़िता, उसके परिवार एवं आसपास के लोगों से मिला। लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार मेहनती एवं सीधे-साधे लोग हैं। अखबार एवं अंडा बेचकर जीवन गुजर बसर करते हैं। आसपास के दर्जनों लोगों ने कहा कि हम इस पीड़ित परिवार के साथ हैं। बलात्कारी को सज़ा दिलाने के लिए इस परिवार के संघर्ष में साथ देंगे। ऐपवा के जांच टीम में ऐपवा नगर सचिव अनिता सिन्हा, सहसचिव विभा गुप्ता , भाकपा माले के नेता नवीन कुमार, मनीष कुमार, पालित जी, विक्रान्त कुमार आदि थे। ऐपवा नगर सचिव अनिता सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के शासन काल में बिहार बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्पीडन का केन्द्र बनता जा रहा है। जब राजधानी में मुख्य मंत्री के नाक के नीचे दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार हो जाता है। अपराधी , बलात्कारी कितने बेखौफ हैं इससे पता चलता है। उन्होंने मांग किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाय। पीड़िता के पढाई एवं परवरिश का खर्चा सरकार उठाए। बलात्कारी की तत्काल गिरफ्तारी हो। टीम जक्कनपुर थाना में पीड़िता से भी मिले। थाना में पदाधिकारियों से भी मिल कर पीड़िता एवं परिवार को हर संभव मदद देने का मांग किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें