बिहार : ऐपवा की जांच टीम जक्कनपुर के नाबालिग बलात्कार पीड़िता एवं उसके परिवार वालों से मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बिहार : ऐपवा की जांच टीम जक्कनपुर के नाबालिग बलात्कार पीड़िता एवं उसके परिवार वालों से मिला

पीड़िता का पढाई एवं परवरिश का खर्चा सरकार उठाए
aipwa-term-visit-shelter-home
पटना। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(ऐपवा) की जांच टीम बलात्कार पीड़िता, उसके परिवार एवं आसपास के लोगों से मिला। लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार मेहनती एवं सीधे-साधे लोग हैं। अखबार एवं अंडा बेचकर जीवन गुजर बसर करते हैं। आसपास के दर्जनों लोगों ने कहा कि हम इस पीड़ित परिवार के साथ हैं। बलात्कारी को सज़ा दिलाने के लिए इस परिवार के संघर्ष में साथ देंगे।      ऐपवा के जांच टीम में ऐपवा नगर सचिव अनिता सिन्हा, सहसचिव विभा गुप्ता , भाकपा माले के नेता नवीन कुमार, मनीष कुमार, पालित जी, विक्रान्त कुमार आदि थे।   ऐपवा नगर सचिव अनिता सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के शासन काल में बिहार बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्पीडन का केन्द्र बनता जा रहा है। जब राजधानी में मुख्य मंत्री के नाक के नीचे दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार हो जाता है। अपराधी , बलात्कारी कितने बेखौफ हैं इससे पता चलता है। उन्होंने मांग किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाय। पीड़िता के पढाई एवं परवरिश का खर्चा सरकार उठाए। बलात्कारी की तत्काल गिरफ्तारी हो। टीम जक्कनपुर थाना में पीड़िता से भी मिले। थाना में पदाधिकारियों से भी मिल कर पीड़िता एवं परिवार को हर संभव मदद देने का मांग किया

कोई टिप्पणी नहीं: