बेगूसराय : एआईएसएफ नगर परिषद ने निकाला प्रतिरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

बेगूसराय : एआईएसएफ नगर परिषद ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय यादव तथा स्वामी अग्निवेश पर हमले के विरोध में 
aisf-protest-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 19 अगस्त 2018 को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन नगर परिषद के द्वारा स्वामी अग्निवेश जो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देने आए थे उन पर अभाविप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला और मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर संजय यादव पर हमले के विरोध में एआईएसएफ नगर परिषद के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया, उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  केंद्र और राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसको सरकार अपने पाले हुए छात्र संगठन के द्वारा उन पर हमला करवाती है उन्होंने कहा कि एक तरफ मौजूदा केंद्र सरकार हिंदू रक्षक और भगवा रक्षक होने का दंभ भर्ती है और दूसरी तरफ लगातार दूसरी बार भगवाधारी संत पर जो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के श्रद्धांजलि सभा में संवेदना प्रकट करने आए थे ,उन पर हमला करवाने का काम करती है जो कि निंदनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर संजय यादव पर अभाविप के गुंडों  द्वारा मारपीट की जाती है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है यह सरकार की मनसा को दर्शाता है। हमारा संगठन मांग करता है कि स्वामी अग्निवेश तथा प्रोफेसर संजय यादव पर हमला करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कारवाही किया जाए नही तो हमारा संगठन आर पार का रास्ता अख्तियार करेगा जिसकी सारी जवाबदेही इस तानासाही सरकार की होगी। जिला सचिव  किशोर कुमार और जिला उपाध्यक्ष शम्भू देवा ने कहा कि  यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है ,यह सरकार सत्ता में आने से पहले अपने किए गए किसी भी वादों को पूरा नहीं की है उन वादों से भटकाने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।नगर अध्यक्ष ताजुद्दीन और नगर सचिव विवेक कुमार ने कहा कि लगातार शिक्षा और शिक्षकों पर सरकार के गुंडों के द्वारा हमला करवाया जा रहा है जो की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की एक सुनियोजित साजिस है । हमारा संगठन हमेशा से शिक्षा को बचाने की और छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा की बात करता है और मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संजय यादव पर हमला हो जाता है और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं जो निंदा योग है। नगर सह सचिव शाहरुख खान तथा गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षा का निजी करण करने के लिए मौजूदा सरकार के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जा रहा है प्रोफेसर संजय यादव लगातार मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के द्वारा किए गए वित्तीय अनिमितताओं तथा लूट खसोट के खिलाफ आवाज उठाते रहे जिसके बदले में कुलपति का संरक्षण प्राप्त छात्र संगठन के द्वारा उन पर हमला करवाया गया जो कि भर्त्सना योग्य है हम मांग करते हैं की सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द इन अपराधी तत्वों का नकेल कसने का काम करें नहीं तो हमारा आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा ।इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन नगर परिषद के बैनर तले अपनी चट्टानी एकता और नारों के साथ पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकलकर मार्केट होते हुए जी. डी. कॉलेज का भर्मण करते हुए गेट पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया सभा की अद्यक्षता नगर अध्य्क्ष ताजुद्दीन ने किया ।मौके पर अल्ताफ,कलीम,अविनाश,संतोष,दानिश, नज़ीर ,समशेर,विक्रम,हसनेन आदि ने भी सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: