केरल के बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ ए.आई. एस. एफ. के गाँछात्रों नेधी मैदान गेट पर चलाया कोष संग्रह अभियान, बकरीद की नमाज पढ़ने आए लोगों ने खुलकर की मदद, छात्रों के कार्य की सराहना की.
पटना - ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) के छात्र-छात्राओं ने आज केरल के बाढ़ प्रभावितों लोगों के लिए कोष संग्रह अभियान चलाया. गाँधी मैदान में बकरीद का नमाज अदा करने पहुंचे लोगों ने भी बढ़ - चढ़कर योगदान दिया. गाँधी मैदान के गेट पर खड़े छात्र- छात्राओं के कार्यों की सराहना नमाज पढ़ कर लौटते लोगों ने किया. चादर फैलाकर खड़े छात्र-छात्राओं के पास नमाजी आते और अपना डोनेशन देकर जाते. इस दरमियान उनके चेहरे पर मिल रही सुकून देखने लायक थी. इस मौके पर मौजूद AISF के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए केरल के अंदर आई प्रलयंकारी बाढ़ की भयावहता को देखते हुए सहयोग की अपील की. हजारों हाथ सहयोग के लिए बढ़े. बाढ़ की वजह से हुई जान - माल की क्षति की भरपाई के लिए शीघ्र संग्रहित राशि केरल भेजी जाएगी. इस दौरान संगठन के जिला सचिव जनमेजय कुमार ने कहा कि केरल की बाढ़ की भयावहता के सामने केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि ऊंट के मुंह में जीरा है. जिओ यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र सरकार 1000 करोड़ देती है, जबकि इतनी प्रलयंकारी बाढ़ पीडि़तों के लिए मात्र 500 करोड़ हीं जारी करती है. इसी से सोचा जा सकता है कि मोदी सरकार केरल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज,राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार,अमित कुमार, रजनीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाग्य भारती, जिला सह सचिव अभिषेक राज, राहुल कुमार, साजन झा, अभिमन्यु कुमार,मीसा भारती,विजय कुमार विमल,मुकेश कुमार मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें