बिहार : AISF ने चलाया कोष संग्रह, नमाज पढ़ने आए लोगों ने खुलकर की मदद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

बिहार : AISF ने चलाया कोष संग्रह, नमाज पढ़ने आए लोगों ने खुलकर की मदद

केरल के बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ ए.आई. एस. एफ. के  गाँछात्रों नेधी मैदान गेट पर चलाया कोष संग्रह अभियान, बकरीद की नमाज पढ़ने आए लोगों ने खुलकर की मदद, छात्रों के कार्य की सराहना की.  
aisf-relief-camp-for-kerala-patna
पटना - ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) के छात्र-छात्राओं ने आज केरल के बाढ़ प्रभावितों लोगों के लिए कोष संग्रह अभियान चलाया. गाँधी मैदान में बकरीद का नमाज अदा करने पहुंचे लोगों ने भी बढ़ - चढ़कर योगदान दिया. गाँधी मैदान के गेट पर खड़े छात्र- छात्राओं के कार्यों की सराहना नमाज पढ़ कर लौटते लोगों ने किया. चादर फैलाकर खड़े छात्र-छात्राओं के पास नमाजी आते और अपना डोनेशन देकर जाते. इस दरमियान उनके चेहरे पर मिल रही सुकून देखने लायक थी. इस मौके पर मौजूद AISF के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए केरल के अंदर आई प्रलयंकारी बाढ़ की भयावहता को देखते हुए सहयोग की अपील की. हजारों हाथ सहयोग के लिए बढ़े. बाढ़ की वजह से हुई जान - माल की क्षति की भरपाई के लिए शीघ्र संग्रहित राशि केरल भेजी जाएगी. इस दौरान संगठन के जिला सचिव जनमेजय कुमार ने कहा कि केरल की बाढ़ की भयावहता के सामने केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि ऊंट के मुंह में जीरा है. जिओ यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र सरकार 1000 करोड़ देती है, जबकि इतनी प्रलयंकारी बाढ़ पीडि़तों के लिए मात्र 500 करोड़ हीं जारी करती है. इसी से सोचा जा सकता है कि मोदी सरकार केरल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज,राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार,अमित कुमार, रजनीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाग्य भारती, जिला सह सचिव अभिषेक राज, राहुल कुमार, साजन झा, अभिमन्यु कुमार,मीसा भारती,विजय कुमार विमल,मुकेश कुमार मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: