बैठक में सेविका बहनों को मजबूत किया गया और जाग जाग मेरी बहना जाग अपनी अधिकार के लिए जाग का आह्वान किया गया
दानापुर: आज बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक की गई. पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान सफलतापूर्वक कार्य बहिष्कार के बाद सेविकाओं के साथ पहली बैठक थी.संघ की जिला अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव की अध्यक्षता में की गई है बैठक. इस बैठक में पटना जिले के 23 प्रखण्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की गई है. बैठक की अध्यक्षता कुमारी रंजना यादव ने की.इस बैठक में निर्णय लिया गया कोई भी हमारी बहने आलाधिकारी से नहीं डरे.हौसल्ला और जज्बा को मजबूत बनाए रखे जैसी की हमारी सेविका बहने अपने अधिकार के बारे में जाना और चार घंटे काम के अलावा किसी भी कार्य का बहिष्कार करना जारी है. वह क्यों ना निर्वाचन का ही कार्य हो बहिष्कार किया जाए. चार घंटे काम के अलावा किसी भी कार्य का बहिष्कार किया जाए चार घंटे काम के अलावा हमारी बहने कोई काम नहीं करेगी सभी कार्य का विरोध करेंगे जब तक हमारी बहने अपनी अधिकार के लिए सजग नहीं होगी तब तक गूंगी बहेरी सरकार हम सेविका बहने को अबला नारी समझती रहेगी. रात -दिन समाज को सबल कर सशक्त करने वाली सेविका कब तक अबला बनकर जीएंगी.जाग मेरी बहना जाग अपनी अधिकार को छीन लो निकम्मी सरकार से और सबल बन जा जो अधिकार दिलाएगा वही बिहार चलाएगा यह नारा देकर सेविका कब को सशक्त किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें