पटना (आर्यावर्त डेस्क) 25 अगस्त 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने अतिक्रमण के नाम पर पटना शहर में गरीब उजाड़ो अभियान की कड़ी आलोचना की है और इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से आज पटना शहर के हजारों गरीब बेघर-बार हो गए हैं. बरसात के इस मौसम में वे खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं. सरकार का यह कदम पूरी तरह गरीब विरोधी है. उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का सख्त निर्देश है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को नहीं उजाड़ा जा सकता, लेकिन सरकार न्यायालय के इस निर्देश का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रही है. सरकार गरीबों के लिए आवास का निर्माण तो नहीं ही करवा रही है, लेकिन गरीबों को उजाड़ने में सबसे आगे रहती है. हमारी पार्टी मांग करती है कि पटना उच्च न्यायालय इस मामले में स्वतः संज्ञान ले और सरकार को गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का दवाब बनाए.
शनिवार, 25 अगस्त 2018
बिहार : बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के उजाड़ना पूरी तरह गरीब विरोधी कदम: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें