*आरोपितों की गिरफ्तारी 72घण्टे में नहीं हुई तो बजरंगदल करेगा हिंसक आंदोलन*:-
बेगूसराय (अरुण कुमार) 24 अगस्त को खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक हिन्दू बालिका के साथ 4 मुस्लमानों ने पहले कॉलेज जाने के क्रम में छेड़खानी किया और जब उसके घर पर शिकायत किया गया तो 24 के ही रात में हथियार के बल से दुष्कर्म किया और पीड़िता की मां व अन्य परिवार जनों पर जानलेवा हमला किया।पीड़िता के परिजन जब खोदावंदपुर थाने को सूचना दिए तो थाना पर से एक भी अफसर या सिपाही पीड़िता के घर पर नहीं आया अगले दिन यानी 25 अगस्त को जब पीड़िता स्वयं थाना पहुंचकर आवेदन दी तो खोदावंदपुर थाना प्रभारी के द्वारा पीड़िता एवं उसके परिवार वालों को थाने पर से भगा दिया गया।कल 29 अगस्त को बजरंग दल प्रखंड संयोजक गौरव सिंह को सूचना मिली तो वह दर्जनों कार्यकर्ता लेकर थाना पर पहुंचे वहां विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज ने थाना प्रभारी से कहा अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाए,जब प्राथमिकी की कॉपी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर प्रसाद सिंह के द्वारा देखी गई तो मालूम चला कि प्राथमिकी में सभी बेलेबल धाराएं लगी हुई हैं राजकिशोर सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपित दुष्कर्मी का चाचा इस पंचायत का मुखिया है वह थाना प्रभारी का करीबी है इसलिए केस को कमजोर करने के उद्देश्य से आरोपित मोहम्मद जावेद,मोहम्मद उमर,मुहम्मद रेहान को मदद किया जा रहा है आज 50 के करीब बजरंगदल कार्यकर्ता पीड़ित के घर पहुंचे और ढाढस बंधाया।मिलने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,ज़िला मंत्री विकास भारती,बजरंगदल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज,भाजपा उपाध्यक्ष उषा रानी,बजरंगदल खोदावंदपुर संयोजक जी पी सिंह,चेरियाबरियारपुर संयोजक सोनू, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक महतो, अमरनाथ,राजकमल,दिव्यांशु,भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिभूषण महतो, डॉ रंजीत,अजय के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे। पीडिता से मिलने के उपरांत थाना पर सभी लोग पहुंच 72 घण्टे का अल्टीमेटम दिया और पीड़िता एवम उसकी माँ के सुरक्षा का मांग किया क्योंकि इस गांव में हिन्दू अल्पसंख्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें