दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला महोत्सव का 28 दिन समाप्त हो चुका। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में बासुकीधाम पहुँचने वाले श्रद्धालु जलार्पण कर अपने-अपने घर को वापस लौट रहे हैं। अंतिम पड़ाव पर अब श्रावणी मेला आ चुका है। श्रद्धालुओं की संख्या भी धीरे-धीरे घटती जा रही है। बावजूद दिन शुक्रवार की संध्या 4 बजे तक तकरीबन 48 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ महादेव पर जलार्पण किया। पुरोहित पूजा के बाद प्रातः 3: 44 से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे के साथ बाबा पर जलार्पण के लिये कतारबद्ध थे। विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व विभिन्न विभागों के लोग पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी सेवाएँ बाबा के दरबार में दे रहे हैं। जलार्पण के वक्त घुसपैठ की सारी संभावनाओं पर अंकुश लगाते हुए सुरक्षा र्किमयों को सतत देखा जा रहा है। मेले के दौरान मेला क्षेत्र में गंदगी न फैले, इसके लिए रात-रात भर सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात देखे जा रहे हैं। मंदिर परिसर से बासुकीनाथ मेला क्षेत्र के चारों ओर सफाई कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते देखे जा रहे हैं।
शनिवार, 25 अगस्त 2018
दुमका : 3: 44 पूर्वाहन से शुरु हुआ जलार्पण
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें