दुमका : 3: 44 पूर्वाहन से शुरु हुआ जलार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 अगस्त 2018

दुमका : 3: 44 पूर्वाहन से शुरु हुआ जलार्पण

basukinath-darshan
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला महोत्सव का 28 दिन समाप्त हो चुका। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में बासुकीधाम पहुँचने वाले श्रद्धालु जलार्पण कर अपने-अपने घर को वापस लौट रहे हैं। अंतिम पड़ाव पर अब श्रावणी मेला आ चुका है। श्रद्धालुओं की संख्या भी धीरे-धीरे घटती जा रही है। बावजूद दिन शुक्रवार की संध्या 4 बजे तक तकरीबन 48 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ महादेव पर जलार्पण किया। पुरोहित पूजा के बाद प्रातः 3: 44 से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे के साथ बाबा पर जलार्पण के लिये कतारबद्ध थे। विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व  विभिन्न विभागों के लोग पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी सेवाएँ बाबा के दरबार में दे रहे हैं। जलार्पण के वक्त  घुसपैठ की सारी संभावनाओं पर अंकुश लगाते हुए सुरक्षा र्किमयों को सतत देखा जा रहा है।  मेले के दौरान मेला क्षेत्र में गंदगी न फैले, इसके लिए रात-रात भर सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात देखे जा रहे हैं। मंदिर परिसर से बासुकीनाथ मेला क्षेत्र के चारों ओर सफाई कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते देखे जा रहे हैं।
        



कोई टिप्पणी नहीं: