बेगूसराय (अरुण कुमार) विश्व स्तनपान सप्ताह के मौकेपर,इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन तथा सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथान,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षु नर्सों (सिस्टर) को पुरष्कृत किया गया।इस बावत सबेरे प्रभातफेरी भी निकाली गई।मौके पर अस्पताल अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि बच्चों के जन्म के बाद एक घण्टे के अन्दर माँ का दूध पिलाना अतिआवश्यक है,इससे बच्चे कुपोषण सहित अन्य भी कई बीमारियों के होने की सम्भावना नही रहती है।स्तनपान जच्चा और बच्चा दोनो के लिए ही फायदेमंद है।माँ का दूध बच्चे को वह पौष्टिकता प्रदान करता है,जिसकी जरुरत उसे जन्म के बाद सर्व प्रथम छः महीनों में बढ़ने के लिये होती है।माँ का दूध के विटामिन और पोषक तत्वों से युक्त होता है जो बच्चों के लिये बहुत ही जरुरी है।माँ का दूध लम्बे समय तक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के विकास पर असर बनाए रखताआ है।माँ के दूध में वसा,विटामिन,और कार्बोहाइड्रेट का सही संयोजन होता है जो बच्चों के विकास में मदद करता है,माँ के दूध में मौजूद प्रोटीन आसानी से पच जाता है और इसमें संक्रमण सुरक्षा के गुण मौजूद रहने के कारण प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाने में सहायक होता है माँ का दूध प्राकृतिक रुप से शिशु वृद्धि के लिये आवश्यक सभी घटकों से परिपूर्ण है,इसलिये यह शिशुओं के लिये अति आवश्यक है।इस मौके पर आई एम ए अध्यक्ष डॉ•हरेराम कुमार,डॉ राजू,डॉ बी के शर्मा,डॉ कृष्ण कुमार,डॉ अखिलेश सहित अन्य डॉक्टर,आई एम ए सदस्य एवं अस्पताल के कई पदाधिकारी अन्य-अन्य विभागाडी के साथ कर्मचारीगण भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
रविवार, 5 अगस्त 2018
बेगूसराय में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें