बिहार : छात्राओं ने बालगृह में जाकर 45 बच्चों को राखी बांधकर राखी भाई बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अगस्त 2018

बिहार : छात्राओं ने बालगृह में जाकर 45 बच्चों को राखी बांधकर राखी भाई बनाया

  • संत माइकल एकेडमी के उप प्राचार्य विजय विक्टर के नेतृत्व में वेलडन वर्क
  • एकेडमी से आए टीचर और स्डूडेंट्स ने मिलकर  बालगृह के बच्चों के साथ किया खूब मनोरंजन
celebrate-rakhi-in-shelter-home-bettiyah
बेतिया: आज संत माइकल एकेडमी के टीचर और स्टूडेंट्स के लिए खास दिन रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध दी। हां,वहां पर जहां पर अनाथ बच्चों को बालगृह में रखा जाता है। सामाजिक सोच वाले हैं संत माइकल एकेडमी उप प्राचार्य विजय विक्टर। उन्होंने रक्षा बंधन हटकर मनाने की व्यवस्था कर दी।यहां के शिक्षक आनंद फिदेलिस, नौरवेन, राहुल कुमार, सुजीत के साथ स्टूडेंट्स बालगृह चले गए।वहां पर जाकर राखी का उत्सव मनाया। एकेडमी की छात्राओं ने बालगृह में 45 बच्चों को राखी बांधी। जिसमें 15 बच्चे मानसिक रुप से पीड़ित  हैं। बालगृह को सरकार की ओर सहायता मिलती है।सभी बच्चे निजी विघालय में पढ़ने जाते हैं। यहां केवल अनाथ बच्चे रहते हैं। जी, इन्हीं बच्चों के साथ धमाल किया गया। बाहर और अंदर वाले मिलकर खूब मस्ती की। उनके साथ अन्ताक्षरी खेले, नाचे, गाएं,खुशी मनाएं। बीच-बीच में मिठाइयों का भी आनंद उड़ाएं। बाद में बालगृह के केयर टेकर श्री किशन ने उतरवारी पोखरा स्थित बालगृह दिखाया।इन बच्चों के लिये सारी सुविधाएं उपलब्ध है।मां-बाप की कमी को खटकने नहीं देते हैं केयर टेकर। बहुत हीअच्छी जगह है।स्मार्ट बोर्ड क्लास रुम, उम्र के अनुसार बच्चों के रहने तथा बीमार रुम, और एक बड़ा हॉल भी है। उप प्राचार्या विक्टर जी ने बताया कि  बालगृह के बच्चों का निष्कपट निस्वार्थ लगाव व प्यार हमलोगों के लिये एक अविस्मरणीय बेजोड़ खजाने की तरह है जिसकी महक खुशी और खुशबु को हम सबों के साथ आजीवन रहेगी।इस पावन पर्व में छात्राए अलका, अंजली, ऋषिका , नैन्सी  खुशबु गुड्डी ने अपना समय दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: