जमशेदपुर : चक्रधरपुर में चोरों ने फिर दो मंदिर व चर्च को बनाया निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अगस्त 2018

जमशेदपुर : चक्रधरपुर में चोरों ने फिर दो मंदिर व चर्च को बनाया निशाना

कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मंदिरों में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा।  गत रात चोरों ने दो मंदिरों और एक चर्च को निशाना बनाया।...
church-looted-in-jamshedpur
जमशेदपुर : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मंदिरों को लूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों इसके विरोध में शहर में व्यापक बंद होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। दुस्साहसी शातिर चोरों ने एक बार फिर नगर के दो मंदिरों के अलावा चर्च को भी निशाना बनाया। गत रात चोरों ने चक्रधरपुर के पंचमोड़ स्थित शिव मंदिर, पोटका स्थित लाल गिरजाघर और एकाउंट्स कॉलोनी स्थित काली मंदिर में हाथ साफ किया। लाखों के गहने आदि लेकर चोरों ने दानपेटी भी तोड़कर रुपये उड़ा लिए। पंचमोड़ स्थित शिव मंदिर में प्रतिमा को भी खंडित कर दिया। वहीं लाल गिरजाघर में चोरों ने होली क्रॉस, दीपदान आदि की चोरी करने के साथ ही वेदी के नीचे कई जगह शौच भी कर दिया। एक ही दिन धार्मिक स्थलों में ऐसे कुकृत्य होने से शहर के लोगों में रोष व्याप्त है। साथ ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के विरूद्ध असंतोष का भाव गहराने लगा है। लंबे समय से हो रही चोरी का उद्भेदन नहीं कर पाने और मामले में पुलिस के अब तक निहत्थे होने से लोग प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यपद्धति पर उंगली उठा रहे हैं। लोग इसे चक्रधरपुर में धार्मिक सौहार्द और सद्भावना बिगाड़ने के षडयंत्र के तौर पर देख रहे हैं। गौरतलब है कि ये धार्मिक स्थल रिहायशी इलाके में अवस्थित हैं। इन मंदिरों में हो चुकी है चोरी: 18 मार्च को आरई कॉलोनी काली मंदिर, 27 अप्रैल को मेन रोड हनुमान मंदिर, 28 अप्रैल को बारह खोली शिव मंदिर, 27 अप्रैल कसुमकुंज शिव मंदिर, 11 मई को पोटरखोली काली मंदिर, 11 मई को चांदमांरी हनुमान मंदिर, 27 मई को पचमोड़ शिव मंदिर, 27 मई को पचमोड हनुमान मंदिर, मई माह में केरा मंदिर में, 8 अगस्त को बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर में चोरी हुई है। जबकि कुछ मंदिरों की समितियों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित ही नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं: