मधुबनी : श्रीमती निर्मला देवी के अध्यक्षता में अटल शोक सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

मधुबनी : श्रीमती निर्मला देवी के अध्यक्षता में अटल शोक सभा

condolance-to-atal
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) स्थानीय बड़ा बाज़ार मधुबनी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन वार्ड पार्षद श्रीमती निर्मला देवी के अध्यक्षता में मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जन जन के नेता थे एवं उनका मैथिली को अष्टम सूची का स्थान दिलाने का योगदान, मिथिलांचल के लोग भूल नहीं सकते है। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष टिंकू कसेरा ने कहा कि इनकी क्षति पूर्ति नही की जा सकती हैं, देश ने एक बहुमूल्य धरोहर को खो दिया है। साथ ही सरकार से मांग किया गया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का नाम अटल बिहारी के नाम से जाना जाए । शिव शिष्य परिवार के जिला शाखा प्रभारी गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम सभी के श्रद्धेय अटल जी देश के एक सभ्य एवं ईमानदार नेता थे । जहां सभी नेता ने ईमानदारी को खो दिया वही उन्होंने पोखरण परीक्षण कर अपनी ताकत का एहसास कराया । कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा सभी ने कार्यक्रम में उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर विष्णु राउत, ओमप्रकाश शाह, आकर्षण, अमित राउत पप्पू, विकास कुमार, अनिल प्रसाद, राजू राउत, केदार ठाकुर, अजय प्रसाद, विनय महतो, मुकेश, ऋतुराज, गुड्डू, भगवान जाधव, दिनेश प्रसाद, परशुराम ठाकुर, सहित अन्य कई लोग सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: