दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राष्ट्रीय कवि संगम दुमका इकाई के तत्वावधान में दिन रविवार को पूर्व पीएम, राष्ट्रवादी कवि, भारत रत्न व लोकप्रिय नेता स्व अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति सोनुवा डंगाल स्थित साइंस ज़ोन में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सतीश स्मृति मंच के अध्यक्ष सह दुमका के वरिष्ठ साहित्यकार स्व मनमोहन मिश्र को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। स्व अटल बिहारी बाजपेई जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालन रोहित अम्बष्ट ने किया । युवा कवियित्री तृप्ति भारती ने मित्रता पर आधारित कविता पाठ किया। गोड्डा के युवा कवि मोहम्मद जुबेर ने "वह काहे का इंसान है, पंकज कुमार साह ने आदिवासी स्त्री की व्यथा पर आधारित कविता पढ़ी। नवीन चंद्र ठाकुर ने गांव व शहर के अंतर को अंगिका गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। राजीव नयन तिवारी ने "जाति मजहब की आग लगी है कविता पढ़ी। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय सचिव राजेश पाठक ने "कलम कभी झूठ नहीं बोलती" कविता प्रस्तुत की। दुमका इकाई के महासचिव व युवा कवि पीयूष राज ने श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। दुमका इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार अंबष्ट ने स्वतंत्रता दिवस के मायने पर कविता प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन अंजनी शरण ने किया। कार्यक्रम में विद्यापति झा, राजेश पाठक, सूरज रजक, तृप्ति भारती, पंकज कुमार साह ,मोहम्मद जुबेर हुसैन, कुमार अश्विनी कश्यप, नवनीत कुमार ,मुकेश कुमार, पीयूष राज ,अंजनी शरण, ऋतुराज कश्यप ,रोहित अम्बष्ट आदि उपस्थित थे।
रविवार, 26 अगस्त 2018
दुमका : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें